कैरी नाम या आम
कभी कभी जब लोग पोस्ट को पढ़े बिना कमेंट कर देते है तो हम सोच में पड़ जाते है और हँसी भी आती है ।
अब यूँ तो कच्चे आम को ही कैरी कहते है और कैरी नाम भी होता है जैसे हॉलीवुड के अभिनेता जिम कैरी या होमलैंड सीरियल की हीरोइन का नाम भी कैरी है । ख़ैर हमारे डॉगी का नाम भी कैरी था । पर कभी कभी ऐसे नाम होने से कन्फ़्यूजन हो जाता है ।
ये बात कुछ पुरानी है । हमारे ब्लॉगिंग के शुरूआती दिनों की । एक बार हमने अपनी एक पोस्ट पर कैरी जो हमारा डॉगी था उसकी फ़ोटो जिसमें बाहर बारिश हो रही थी लगाई थी । और एक दूसरे ब्लॉगर ने बिना पढ़े ही उस पर कमेंट किया कि बढ़िया है कैरी तो पेड़ पर लदी हुई दिख रही है , बारिश मे कैरी खाइये । हांलाकि हमने उन्हें जवाब भी दिया था कि ये कैरी आम नही बल्कि हमारा डॉगी कैरी है। 😁
वैसे कई बार हम भी ऐसी दुविधा मे फँस जाते है और ये समझ नहीं आता है कि क्या करें । जब लोग बिना पढ़े कमेंट कर देते है ।
अभी हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ कि हमने एक बड़े ब्रांड की तारीफ़ में पोस्ट लिखी और उन्होंने बिना पढ़े ही कमेंट किया कि आपको हुई असुविधा के लिये खेद है आप अपने डीटेल हमें भेज दें हम उस प्रोब्लम को हल कर देंगे । तो हमने भी तुरन्त लिखा कि लगता है आपने हमारी पोस्ट नहीं पढ़ी है । हमने तो आपकी तारीफ़ की है । बस हमारा इतना लिखना था कि झट से उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया । जबकि हमें ये उम्मीद थी कि वो थैंक्यू कहेगें । 😋
अब यूँ तो कच्चे आम को ही कैरी कहते है और कैरी नाम भी होता है जैसे हॉलीवुड के अभिनेता जिम कैरी या होमलैंड सीरियल की हीरोइन का नाम भी कैरी है । ख़ैर हमारे डॉगी का नाम भी कैरी था । पर कभी कभी ऐसे नाम होने से कन्फ़्यूजन हो जाता है ।
ये बात कुछ पुरानी है । हमारे ब्लॉगिंग के शुरूआती दिनों की । एक बार हमने अपनी एक पोस्ट पर कैरी जो हमारा डॉगी था उसकी फ़ोटो जिसमें बाहर बारिश हो रही थी लगाई थी । और एक दूसरे ब्लॉगर ने बिना पढ़े ही उस पर कमेंट किया कि बढ़िया है कैरी तो पेड़ पर लदी हुई दिख रही है , बारिश मे कैरी खाइये । हांलाकि हमने उन्हें जवाब भी दिया था कि ये कैरी आम नही बल्कि हमारा डॉगी कैरी है। 😁
वैसे कई बार हम भी ऐसी दुविधा मे फँस जाते है और ये समझ नहीं आता है कि क्या करें । जब लोग बिना पढ़े कमेंट कर देते है ।
अभी हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ कि हमने एक बड़े ब्रांड की तारीफ़ में पोस्ट लिखी और उन्होंने बिना पढ़े ही कमेंट किया कि आपको हुई असुविधा के लिये खेद है आप अपने डीटेल हमें भेज दें हम उस प्रोब्लम को हल कर देंगे । तो हमने भी तुरन्त लिखा कि लगता है आपने हमारी पोस्ट नहीं पढ़ी है । हमने तो आपकी तारीफ़ की है । बस हमारा इतना लिखना था कि झट से उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया । जबकि हमें ये उम्मीद थी कि वो थैंक्यू कहेगें । 😋
Comments