चटनी

अब चूँकि आजकल गरमी है तो आपको चटनी से आम और पुदीने की चटनी का ख़याल आया होगा पर हम इस पुदीने की चटनी की बात नहीं कर रहे है । 😋

बल्कि ताश वाली चटनी की बात कर रहे है। 😋

मेरे ख़याल से हर किसी ने चटनी खाई भी है और कभी ना कभी चटनी का गेम भी ज़रूर खेला होगा । जी हाँ अब आप बिलकुल सही समझे है हम ताश मे खेली जाने वाली चटनी की बात कर रहे है । इस चटनी मे सबसे अच्छी बात ये है कि चाहे तो कई लोग खेल सकते है और चाहे तो सिर्फ़ दो लोग भी खेल सकते है।

चटनी की तरह ही एक और गेम होता है लादो । पर दोनों गेम मे थोड़ा सा अन्तर है । चटनी मे जीतने वाले के पास ज़्यादा पत्ते होने चाहिये जबकि लादो मे जिसके पास ज़्यादा पत्ते होते है वो हारता है। 😀

दो- तीन दिन पहले हम अपनी दीदी के यहाँ गये थे और वहाँ उनके नातीयों के साथ हम ने और दीदी ने चटनी खेला । और खूब मजा़ आया । बच्चों के साथ खेलते हुये अपना बचपन और अपनी छुट्टियों के दिन याद आ गये जब हम लोग चटनी खेला करते थे ।

छुटपन मे जब छुट्टियों मे ताश खेलते थे और जब केवल दो ही खेलने वाले होते थे तो खूब चटनी और लादो खेलते थे क्योंकि दो लोगो मे और कोई गेम नहीं हो पाता था । वैसे समय बिताने के लिये भी अच्छा खेल है ।

पहले अपने बचपन मे खेला फिर बेटों के बचपन मे उनके साथ भी खूब चटनी खेला । और अब तक़रीबन बीस साल बाद नातियों के साथ चटनी खेला पर अभी भी इस खेल का अपना ही मजा़ है । 😀



Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन