Posts

Showing posts from June, 2019

नैनीताल यात्रा एक अनुभव (पार्ट १)

कुछ दिन पहले हम नैनीताल गये थे । अब आप कहेंगे कि नैनीताल जाना भला कौन सी बड़ी बात है । गरमी की छुट्टियों मे तो हमेशा लोग नैनीताल ,मसूरी शिमला और मनाली वग़ैरह घूमने जाते ही है । तो भला इसमें नई बात क्या है । दरअसल काफ़ी समय से लोग कहते थे कि अब सड़कें बहुत अच्छी बन गई है और अब सड़क से यात्रा करना बहुत आरामदायक हो गया है । और वैसे भी नैनीताल गये हमें पच्चीस तीस साल हो गये थे । लिहाज़ा सोचा गया कि इस साल नैनीताल घूमकर आया जाये । नैनीताल से पहले भुवाली पड़ता है जहाँ हमारे पतिदेव के दोस्त का घर है और वो पिछले तीन चार साल से हम लोगों को कह रहे थे कि हम लोग भुवाली और नैनीताल घूमने आये और उनके घर पर रूकें । तो हम लोगों ने भी मन बनाया और नैनीताल जाने की तैयारी की और चल पड़े । 🚘 सुबह साढ़े सात बजे घर से चले और तकरीबन एक घंटे में हम लोग ग़ाज़ियाबाद पहुँच गये । हम बडे ख़ुश थे कि वाक़ई सड़कें बहुत अच्छी बन गई है । अरे पर ये क्या अभी तो हमने अच्छी सड़क की तारीफ़ ही की थी कि अचानक ही गड्ढा युक्त ( गड्ढा मुक्त नहीं 😒 ) सड़क शुरू हो गई और हमें बैठे बैठे हिंडोले का मजा मिलने लगा । हँसिये मत