कुछ याद आया

जी हाँ वही -- वन फ़ॉर सौरो टू फ़ॉर जॉय थ्री फ़ॉर लैटर फ़ोर फ़ॉर बॉय । 😀

हमारे घर पर अकसर ये आते रहते है । अब यूँ तो दिल्ली मे कौआ चिड़िया दिखना काफ़ी कम हो गया है । पर ये हमारे घर के रेगुलर अतिथि है । वैसे आजकल मैना और कबूतरों की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। उनकी बात फिर कभी ।

कई बार तो सुबह सुबह आकर इतना ज़ोर ज़ोर से कांव कांव करके शोर मचाते है कि कुछ पूछिये मत । इतने मनमर्ज़ी वाले है कि कई बार उड़ाने और भगाने पर जाते ही नही है । इधर से उड़कर उधर बैठ जाते है । 😊

सारे साल ये आते रहते है पर जब श्राद्ध के दिन होते है तब उन पन्द्रह दिनों मे ये बहुत कम आते है । हो सकता है तब टाइम कम मिलता होगा इन्हें ।





Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन