सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन
आज हमारे पूरे देश में और विदेशों में सूर्य ग्रहण है । और आज के ग्रहण का समय काफ़ी लम्बा है । तकरीबन छ घंटे तक ।और आज रिंग ऑफ़ फ़ायर भी दिखाई देगा ।
अब जैसा कि हम लोग जानते है कि सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा की छाया सूरज पर पड़ती है और चंद्रमा सूरज और धरती के बीच आ जाता है और सूरज को ढंक लेता है ।
तब सूर्य ग्रहण होता है । और ऐसे समय में दिन में ही शाम या रात जैसा माहौल हो जाता है ।
हमें याद है जब हम छोटे थे तब सूर्य ग्रहण के समय मम्मी बहुत ज़्यादा एहतियात बरतती थीं । सारे घर के परदे बंद करवा देती थी । ताकि सूरज की जरा सी भी रोशनी घर में ना आये । बाहर निकलना तो दूर यहाँ तक की बाहर झाँकना भी मना होता था ।
कुछ भी काटना ,काम करना मना होता था । ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने पीने को मना करती थीं क्योंकि ग्रहण के दौरान खाना पीना मना जो होता था । जो भी खाना होता था वो या तो ग्रहण शुरू होने के पहले या फिर ग्रहण ख़त्म के बाद ।
हालाँकि हमारे पापा इस सब को बहुत ज़्यादा मानते नहीं थे पर चूँकि मम्मी ये सब मानती थी तो वो उन्हें करने देते थे । ग्रहण के बाद वो स्नान और दान वग़ैरा भी करती थी ।
और अब जब सूर्य ग्रहण होता है तो हालात कुछ अलग होते है । हांलांकि हममें मम्मी वाले गुण है तो हम थोडा मानते जरूर है । पर हमारे पतिदेव भी इस सब को ज़्यादा नहीं मानते है बल्कि विज्ञान के हिसाब से इसे देखते है ।
जैसे नब्बे के दशक में जब सूर्य ग्रहण लगा था तो पतिदेव और बेटों ने ग्रहण देखने के लिये सब सामान मसलन कुछ ख़ास तरह के चशमें वग़ैरा ख़रीदे थे । और ग्रहण देखने का प्रयास किया गया था । हांलांकि हम मना करते रहे थे कि ग्रहण नहीं देखना चाहिये पर सब साइंस वालों के आगे हमारी एक ना चली थी । 😘
और चूँकि आज सूर्य ग्रहण है तो हमने सुबह सुबह ही सब खाना वग़ैरा बना लिया क्योंकि ग्रहण तो तीन बजे तक है तो बाद में कौन खाना बनाता । नाशता जल्दी कर लिया और सब काम निपटाकर नहा धोकर कर बैठ गये ग्रहण शुरू होने से पहले ही । 😝
और हाँ वैसे हमने भी घर के परदे बंद कर दिये है पर बीच बीच में परदा हल्का सा हटाकर बिना बाहर झाँके बाहर बदल रहे हालात की हम फोटो भी ले रहें है । 😁
समय और हम दोनों थोडा बदल गये है क्योंकि जिंदगी में पहली बार हमने छत पर जाकर सूर्य ग्रहण का वीडियो भी बनाया है । और पहली बार आधा रिंग भी देखा । पर सूरज को डायरेक्ट नहीं देखा । 😎
अब जैसा कि हम लोग जानते है कि सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा की छाया सूरज पर पड़ती है और चंद्रमा सूरज और धरती के बीच आ जाता है और सूरज को ढंक लेता है ।
तब सूर्य ग्रहण होता है । और ऐसे समय में दिन में ही शाम या रात जैसा माहौल हो जाता है ।
हमें याद है जब हम छोटे थे तब सूर्य ग्रहण के समय मम्मी बहुत ज़्यादा एहतियात बरतती थीं । सारे घर के परदे बंद करवा देती थी । ताकि सूरज की जरा सी भी रोशनी घर में ना आये । बाहर निकलना तो दूर यहाँ तक की बाहर झाँकना भी मना होता था ।
कुछ भी काटना ,काम करना मना होता था । ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने पीने को मना करती थीं क्योंकि ग्रहण के दौरान खाना पीना मना जो होता था । जो भी खाना होता था वो या तो ग्रहण शुरू होने के पहले या फिर ग्रहण ख़त्म के बाद ।
हालाँकि हमारे पापा इस सब को बहुत ज़्यादा मानते नहीं थे पर चूँकि मम्मी ये सब मानती थी तो वो उन्हें करने देते थे । ग्रहण के बाद वो स्नान और दान वग़ैरा भी करती थी ।
और अब जब सूर्य ग्रहण होता है तो हालात कुछ अलग होते है । हांलांकि हममें मम्मी वाले गुण है तो हम थोडा मानते जरूर है । पर हमारे पतिदेव भी इस सब को ज़्यादा नहीं मानते है बल्कि विज्ञान के हिसाब से इसे देखते है ।
जैसे नब्बे के दशक में जब सूर्य ग्रहण लगा था तो पतिदेव और बेटों ने ग्रहण देखने के लिये सब सामान मसलन कुछ ख़ास तरह के चशमें वग़ैरा ख़रीदे थे । और ग्रहण देखने का प्रयास किया गया था । हांलांकि हम मना करते रहे थे कि ग्रहण नहीं देखना चाहिये पर सब साइंस वालों के आगे हमारी एक ना चली थी । 😘
और चूँकि आज सूर्य ग्रहण है तो हमने सुबह सुबह ही सब खाना वग़ैरा बना लिया क्योंकि ग्रहण तो तीन बजे तक है तो बाद में कौन खाना बनाता । नाशता जल्दी कर लिया और सब काम निपटाकर नहा धोकर कर बैठ गये ग्रहण शुरू होने से पहले ही । 😝
और हाँ वैसे हमने भी घर के परदे बंद कर दिये है पर बीच बीच में परदा हल्का सा हटाकर बिना बाहर झाँके बाहर बदल रहे हालात की हम फोटो भी ले रहें है । 😁
समय और हम दोनों थोडा बदल गये है क्योंकि जिंदगी में पहली बार हमने छत पर जाकर सूर्य ग्रहण का वीडियो भी बनाया है । और पहली बार आधा रिंग भी देखा । पर सूरज को डायरेक्ट नहीं देखा । 😎
Comments
The way you would expect from betting on the tennis matches of tennis is titanium ring to bet on the player งานออนไลน์ you jancasino like most. But you also https://tricktactoe.com/ need casinosites.one a different