जब ख़ुद पर आई तो ( अनलॉक ३.० )

आजकल पूरे देश मे कोरोना बढने की रफ़्तार दिन पर दिन तेज़ ही होती जा रही है ।

जहाँ आम लोगों को कवैरंटीन सेंटर और हॉस्पिटल पहुँचना और इलाज में आने वाली परेशानियों को हम सब रोज देख सुन और पढ़ रहे है ।

आम लोगों को जहाँ सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के बारे में बडी बडी बातें सब करते है कि वहाँ हर तरह की सुविधाये मरीज़ों के लिये उपलब्ध है वग़ैरा वग़ैरा ।

वैसे डाक्टर, नर्सें , हॉस्पिटल स्टाफ़ सब भरसक कोशिश करते है और बहुत ही ज़्यादा काम कर रहें है ताकि मरीज़ों का सही तरीक़े से इलाज हो सके । और मरीज़ ठीक भी होते है ।

अभी तक तो साधारण लोग मतलब आम आदमी इसकी चपेट में आ रहा था । पर अब कुछ नेताओं को भी इस कोरोना ने पकड़ना शुरू कर दिया है ।


और ये सारे नेता वो चाहे किसी भी पार्टी के हों , सब सरकारी अस्पताल ना जाकर सीधे मैक्स हॉस्पिटल में भरती होते है । और तो और बाहर से भी नेता गण आकर मैक्स में एडमिट होकर इलाज करवा रहें है ।

क्योंकि दिल्ली में मैक्स में फिलहाल कोरोना का सबसे अच्छा और सही इलाज हो रहा है । तो भला नेता लोग कहीं और क्यूँ जायेंगें ।

ठीक है जो सक्षम है ,ओहदे से और पैसे से वो तो बेस्ट ट्रीटमेंट ही करवायेगा ।

पर जनता का क्या ।



Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन