बिजली का बिल और इन्कम टैक्स ( अनलॉक १.० ) पांचवां दिन
क्या आप जानते है कि अब से बिजली के बिल को भी इन्कम टैक्स में दिखाना पड़ेगा । अगर बिल का अमाउंट ज़्यादा है तो ।
हमको तो पता नहीं था अभी परसों ही पता चला कि अब से बिजली का बिल अगर एक लाख रूपये सालाना से ज़्यादा का है तो वो भी इन्कम टैक्स में बताना पड़ेगा । 😬
अरे पर क्यूँ ।
भाई बिजली के बिल से इन्कम टैक्स को जोड़ना हमें तो बहुत अजीब लगा क्योंकि कौन कितनी बिजली ख़र्च कर रहा है और कितना बिल दे रहा है । यह तो एक तरह का घरेलू मामला है ।
और बिजली का बिल देकर देने वाले की इन्कम में तो कोई इज़ाफ़ा नहीं होता है मतलब वो कोई इनकम तो है नहीं । ☹️
और फिर ज़्यादा बिजली का बिल देकर तो जनता एक तरह से मदद ही करती है ।
फिर क्यूँ ।
अब तो ऐसा लगता है कि कहीं आने वाले दिनों में राशन और सब्ज़ी पर ख़र्च होने वाले ख़र्चे भी कहीं इन्कम टैक्स में ना दिखाने पड़ जायें । 🙁
हमको तो पता नहीं था अभी परसों ही पता चला कि अब से बिजली का बिल अगर एक लाख रूपये सालाना से ज़्यादा का है तो वो भी इन्कम टैक्स में बताना पड़ेगा । 😬
अरे पर क्यूँ ।
भाई बिजली के बिल से इन्कम टैक्स को जोड़ना हमें तो बहुत अजीब लगा क्योंकि कौन कितनी बिजली ख़र्च कर रहा है और कितना बिल दे रहा है । यह तो एक तरह का घरेलू मामला है ।
और बिजली का बिल देकर देने वाले की इन्कम में तो कोई इज़ाफ़ा नहीं होता है मतलब वो कोई इनकम तो है नहीं । ☹️
और फिर ज़्यादा बिजली का बिल देकर तो जनता एक तरह से मदद ही करती है ।
फिर क्यूँ ।
अब तो ऐसा लगता है कि कहीं आने वाले दिनों में राशन और सब्ज़ी पर ख़र्च होने वाले ख़र्चे भी कहीं इन्कम टैक्स में ना दिखाने पड़ जायें । 🙁
Comments