कभी कभी मेरे दिल में ( अनलॉक २.० ) छठां दिन

कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
कि कोरोना ने हमारी जिंदगी ही नहीं बदली
बल्कि जिंदगी का नज़रिया ही बदल दिया है ।


कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
कि फिर कब हम दोस्तों से गले मिल पायेगें
कब हम दीदी लोगों के घर जा पायेंगें ।

कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
कब बिना मास्क के हम आज़ादी से घूमेंगें
कब बेफ़िक्री से शॉपिंग और मॉल घूमने जायेगें ।

कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
कि आख़िर कब तक हम घरों में बंद रहेंगें
आख़िर कब तक हम आत्म निर्भर बनते रहेंगें ।

कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है
कि ये खयाल शायद मेरे ही नहीं
हम सबके दिल में ये खयाल आते है ।

😏😒😫☹️




Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन