बादलों को भी कोरोना से डर लगता है (अनलॉक ३.० )
पिछले कई दिनों से रोज सुबह शाम बादल छा जाते है पर नतीजा वही सिफ़र मतलब नो बारिश । 😊
हमें तो लगता है जब बादल दिल्ली पर छाते है तभी इन्द्र देव बादलों से पूछते है कि अभी तुम कहाँ हो ।
और जैसे ही बादल कहते है कि हम दिल्ली पर छाये हुये है ।
तो इन्द्र देव कहते है कि फ़ौरन दिल्ली से निकलो ।
पर क्यूँ भगवन ।
तो इन्द्र देव कहते है क्या तुम्हें पता नहीं है कि वहाँ कोरोना फैला हुआ है ।
अब हम तो यहाँ आ गये है भगवन ।
अच्छा तो जरा सी झींसी करके निकल लो । 🌨
तो उसके बाद हम कहाँ जायें भगवन ? कहाँ बरसें ।
कहीं भी जाओ , नोयडा जाओ ,ग़ाज़ियाबाद जाओ ,राजस्थान जाओ और नहीं तो इलाहाबाद और लखनऊ और नहीं तो मुम्बई ही जाकर बरसो ।
और दिल्ली पर छाये बादल इन्द्र देव की बात मानकर कुछ बूँदें गिराकर दिल्ली से उड़ जाते है । 💦
हमें तो लगता है जब बादल दिल्ली पर छाते है तभी इन्द्र देव बादलों से पूछते है कि अभी तुम कहाँ हो ।
और जैसे ही बादल कहते है कि हम दिल्ली पर छाये हुये है ।
तो इन्द्र देव कहते है कि फ़ौरन दिल्ली से निकलो ।
पर क्यूँ भगवन ।
तो इन्द्र देव कहते है क्या तुम्हें पता नहीं है कि वहाँ कोरोना फैला हुआ है ।
अब हम तो यहाँ आ गये है भगवन ।
अच्छा तो जरा सी झींसी करके निकल लो । 🌨
तो उसके बाद हम कहाँ जायें भगवन ? कहाँ बरसें ।
कहीं भी जाओ , नोयडा जाओ ,ग़ाज़ियाबाद जाओ ,राजस्थान जाओ और नहीं तो इलाहाबाद और लखनऊ और नहीं तो मुम्बई ही जाकर बरसो ।
और दिल्ली पर छाये बादल इन्द्र देव की बात मानकर कुछ बूँदें गिराकर दिल्ली से उड़ जाते है । 💦
Comments