आना जाना हुआ आसान ( अनलॉक १.० ) दूसरा दिन
अब यूँ तो चौथे लॉकडाउन से ही लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर ही दिया था पर फिर भी एक राज्य से दूसरे राज्य में आना जाना आसान नहीं था ।
और इसके लिये ई-पास की ज़रूरत होती थी । और कई बार तो ई पास होने के बावजूद लोगों को मुश्किलें होती थी क्योंकि कभी कभी दूसरे राज्य अपनी सीमा सील कर देते थे ।
पर अब कम से कम लोगों को इस परेशानी से निजात मिल जायेगी क्योंकि हर समय ई-पास तो नहीं दिखाना पड़ेगा ।
पर दिल्ली हरियाणा और यू. पी की सीमायें फिलहाल तो सील ही रहेंगीं क्योंकि इन का मानना है कि लोगों की एक दूसरे राज्य में आवाजाही से ही कोरोना के केस बढ रहें है ।
और इसीलिये अभी कुछ और दिन तक इनकी सीमायें सील रहेंगीं । जिसके कारण लोगों को अभी और परेशानी झेलनी पड़ेगी ।
बहुत से लोग जिन्हें रोज ही एक राज्य ( स्टेट ) से दूसरे राज्य आना जाना पड़ता है । जैसे वो काम तो दिल्ली में करते है पर रहते नोएडा या हरियाणा में है । इसी तरह लोग काम तो ग़ाज़ियाबाद ,फ़रीदाबाद में करते है पर रहते दिल्ली में है ।
और ऐसे लोगों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है जो रहते एक राज्य में है और नौकरी या काम दूसरे राज्य में करते है ।
इसमें कोई शक नहीं है कि इस रोकटोक के कारण लोगों को काफी मुसीबत भी हो रही होगी ।
कोरोना के चलते ये सब कब सुधरेगा ।
और इसके लिये ई-पास की ज़रूरत होती थी । और कई बार तो ई पास होने के बावजूद लोगों को मुश्किलें होती थी क्योंकि कभी कभी दूसरे राज्य अपनी सीमा सील कर देते थे ।
पर अब कम से कम लोगों को इस परेशानी से निजात मिल जायेगी क्योंकि हर समय ई-पास तो नहीं दिखाना पड़ेगा ।
पर दिल्ली हरियाणा और यू. पी की सीमायें फिलहाल तो सील ही रहेंगीं क्योंकि इन का मानना है कि लोगों की एक दूसरे राज्य में आवाजाही से ही कोरोना के केस बढ रहें है ।
और इसीलिये अभी कुछ और दिन तक इनकी सीमायें सील रहेंगीं । जिसके कारण लोगों को अभी और परेशानी झेलनी पड़ेगी ।
बहुत से लोग जिन्हें रोज ही एक राज्य ( स्टेट ) से दूसरे राज्य आना जाना पड़ता है । जैसे वो काम तो दिल्ली में करते है पर रहते नोएडा या हरियाणा में है । इसी तरह लोग काम तो ग़ाज़ियाबाद ,फ़रीदाबाद में करते है पर रहते दिल्ली में है ।
और ऐसे लोगों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है जो रहते एक राज्य में है और नौकरी या काम दूसरे राज्य में करते है ।
इसमें कोई शक नहीं है कि इस रोकटोक के कारण लोगों को काफी मुसीबत भी हो रही होगी ।
कोरोना के चलते ये सब कब सुधरेगा ।
Comments