थोड़ी आज़ादी (अनलॉक १.० ) पहला दिन

आज से अनलॉक वन की शुरूआत हो रही है । मतलब अब धीरे धीरे ताला खुलना शुरू यानि कि पाबंदियों हटनी शुरू हो रही है । मतलब अब घर से बाहर निकलने की आजादी मिल रही है ।

पाबंदियाँ जरूर हटनी शुरू हो रही है पर अभी सावधानी बरतने की भी ज़रूरत है । क्योंकि अब सरकारों का मानना है कि कोरोना तो अभी जल्दी कहीं जाने वाला नहीं है और हम सबको अब इसके साथ ही जीने की आदत डालनी है ।

पर इसका मतलब ये नहीं है कि पाबंदी हटते ही सब लोग बाहर निकल पड़ें क्योंकि ऐसे में ही तो सबसे ज़्यादा ख़तरा है । क्योंकि हम लोग कहीं तो सोशल डिसटेंसिंग मानते है और कहीं नहीं ।

वैसे भी अब तो कोरोना से बचने के लिये हम सबको ख़ुद ही सचेत रहना होगा क्योंकि सरकारों ने तो अपना पल्ला झाड़ लिया है ।

वैसे लॉकडाउन के चलते तो कोरोना के मामले रोज ही बढ़ते रहें है अब देखना ये है कि अनलॉक में क्या होता है ।

अभी तो यही कहा जा सकता है कि सावधानी हटी , दुर्घटना घटी ।

तो फिलहाल हम तो अभी बाहर निकलने नहीं जा रहें है और आप भी घर से बाहर निकलने की जल्दी मत करियेगा । क्योंकि अधिकतर लोग यही सोचकर बाहर निकलेंगे कि अब तो कोई रोकटोक नही है ।

अब पिछले दो महीनों में तो घर पर रहते रहते आदत भी तो हो गई है ।


वैसे अब तो गरमी भी आ गई है तो बाहर ज़्यादा निकलने की ज़रूरत बिलकुल नही है ।



Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन