गुरू पूर्णिमा

आज गुरू पूर्णिमा है तो पहले तो सबको गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें । और हमारे सभी गुरूओं को प्रणाम । 🙏🙏


गुरू कौन -- वो जो हमें ज्ञान दे और ग़लत सही की पहचान कराये ।


गुरू हर वो है जो आपको कुछ ना कुछ सिखाता रहता है फिर वो चाहे समय हो या कोरोना हो । कोरोना जिसने जीवन का फ़लसफ़ा ही बदल दिया । 


अब जैसे जीवन और जिंदगी चलते रहते है वैसे ही हम सब पूरे समय कुछ ना कुछ सीखते ही रहते है ।


समय समय पर हमारे गुरू बदलते रहते है क्योंकि जीवन भी तो निरंतर बदलता ही रहता है । 


कहने की ज़रूरत नहीं है कि सभी बड़ों ने जो पग पग पर किसी ना किसी रूप में हमारे गुरू रहे है जैसे मम्मी पापा ,अम्माजी पापाजी , भइया - दीदी लोग ,दोस्त और हमारे सभी शिक्षकों ने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है ।


वैसे गुरू की लिस्ट में हमारे नये गुरूओं को कैसे छोड़ सकते है और वो है हमारे पतिदेव और बेटे जिन्होंने ठोंक ठोंक कर हमको टैक सैवी बनाया है । 😂



और आजकल के सबसे बडे गुरू कहें कि गुरू घोटाले कहें -- वो है गूगल बाबा । चाहे कोई भी समस्या हो गूगल बाबा के पास उसका हल जरूर रहता है । और बिलकुल इंस्टैंट जवाब मिलता है । 😃


Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन