उड़ने वाली कार
आज एक बडी ही मज़ेदार ख़बर पढ़ी कि अगले कुछ सालों में ओला और उबर उड़ने वाली कारें ( फ़्लाइंग टैक्सी ) बना देंगे ।
जो लोगों को उनके घर या ऑफ़िस से पिक करके उन्हें उनके गंतव्य पर छोड़ेगी ।
इस ख़बर को पढ़ते ही चाचा चौधरी की याद आ गई ।
जब हमारे बेटे छोटे थे तो वो चाचा चौधरी की कॉमिक्स पढ़ा करते थे ।
उन्हीं में से किसी एक कॉमिक्स में उड़ने वाली कार की कहानी थी । पूरी तरह से तो याद नहीं है पर
उसमें चाचा चौधरी और साबू उड़ने वाली कार में सवार होकर विलेन का पीछा करते है और विलेन की उड़ती हुई कार एक बड़ी सी होर्डिंग से टकरा जाती है और वो पकड़ा जाता है ।
ऐसा ही कुछ था । और तब हम लोग दिल्ली के ट्रैफ़िक को देखकर कहते थे कि यहाँ भी उड़ने वाली कार आ जाये तो ट्रैफ़िक से छुट्टी मिले ।
वैसे कई इंगलिश फ़िल्में है जिनमें इस तरह की उड़ती हुई कारें वग़ैरा दिखाई जाती है । नाम नहीं याद आ रहा है । एक ब्रुस विलिस की ऐसी फ़िल्म देखी थी । 🤓
पर अब तो सच में ही ऐसी उड़ने वाली कारें आने वाली है ।
चलो हो सकता है सड़क पर तब कुछ ट्रैफ़िक कम हो जायेगा पर तब कहीं आसमान में इन उड़ने वाली कारों से ट्रैफ़िक जाम ना होने लग जाये । 😁
जो लोगों को उनके घर या ऑफ़िस से पिक करके उन्हें उनके गंतव्य पर छोड़ेगी ।
इस ख़बर को पढ़ते ही चाचा चौधरी की याद आ गई ।
जब हमारे बेटे छोटे थे तो वो चाचा चौधरी की कॉमिक्स पढ़ा करते थे ।
उन्हीं में से किसी एक कॉमिक्स में उड़ने वाली कार की कहानी थी । पूरी तरह से तो याद नहीं है पर
उसमें चाचा चौधरी और साबू उड़ने वाली कार में सवार होकर विलेन का पीछा करते है और विलेन की उड़ती हुई कार एक बड़ी सी होर्डिंग से टकरा जाती है और वो पकड़ा जाता है ।
ऐसा ही कुछ था । और तब हम लोग दिल्ली के ट्रैफ़िक को देखकर कहते थे कि यहाँ भी उड़ने वाली कार आ जाये तो ट्रैफ़िक से छुट्टी मिले ।
वैसे कई इंगलिश फ़िल्में है जिनमें इस तरह की उड़ती हुई कारें वग़ैरा दिखाई जाती है । नाम नहीं याद आ रहा है । एक ब्रुस विलिस की ऐसी फ़िल्म देखी थी । 🤓
पर अब तो सच में ही ऐसी उड़ने वाली कारें आने वाली है ।
चलो हो सकता है सड़क पर तब कुछ ट्रैफ़िक कम हो जायेगा पर तब कहीं आसमान में इन उड़ने वाली कारों से ट्रैफ़िक जाम ना होने लग जाये । 😁
Comments