अच्छे फल और सब्ज़ियाँ का मिलना

अब यूँ तो कोरोना से बुरा कुछ हो नहीं सकता है पर इस कोरोना के चलते आजकल बेहद उम्दा फल और सब्ज़ियाँ बाज़ार में मिल रही है ।

आजकल हर तरह की बेस्ट क्वालिटी की सब्ज़ियाँ और फल हिन्दुस्तान के बाज़ार में उपलब्ध है ।

और अच्छे फल सब्ज़ी ना केवल बाज़ार में बल्कि आजकल तो ऑनलाइन ऑर्डर करने पर भी होम डिलीवरी हो रही है ।

अब कोरोना के कारण हम लोगों का बाहर जाना तो हो नहीं रहा है पर हमारे यहाँ ऑनलाइन ऑर्डर करने पर ( फिर वो चाहे बिग बास्केट हो या फिर स्पार हो ) भी खूब अच्छी सब्ज़ियाँ वग़ैरा आ रही है ।

जबकि पहले जब भी सब्ज़ी और फल मँगाते थे तो कुछ ना कुछ ख़राब ही निकल जाता था । जैसे टमाटर या तो बहुत पके या थोड़े कच्चे से आते थे । फूल गोभी वग़ैरा तो अकसर गड़बड़ होती थी ।

जिसके कारण हमने ऑनलाइन फल सब्ज़ी मंगाना बंद कर दिया था ।


पर आजकल क्या बढ़िया टमाटर ,गोभी ,गाजर ,भिंडी ,करेला यहाँ तक की पालक भी बहुत ही बढ़िया मिल रही है ।

और फल भी लाजवाब वो चाहे आम हो लीची हो पल्म हो या ख़रबूज़ा और तरबूज ही क्यूँ ना हो ।

कहने का मतलब है कि कोरोना और लॉकडाउन ने भले ही हम लोगों को घर में बंद कर दिया है पर कम से कम इसकी वजह से हम लोगों को बढ़िया फल और सब्ज़ी तो खाने को मिल रही है ।


Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन