कोरोना क्या आया कि बाक़ी सब ग़ायब
मार्च में जब से कोरोना अपने देश में फैला तब से बाक़ी बीमारियॉं एक तरह से ग़ायब सी हो गई है ।
बीमारियाँ ग़ायब हुई है या फिलहाल बैक सीट पर है कहना मुश्किल है ।
वैसे कोरोना के डर के चलते ना तो हम लोग किसी भी तरह के टेस्ट करा रहे है जो पहले हर छ: महीने पर कराते थे ( और जो कराने भी है ) और ना ही किसी अस्पताल में जाने की हिम्मत कर पाते है ।
फिलहाल तो भगवान की कृपा से सब ठीक ठाक चल रहा है पर कभी कभी कुछ दूसरे ग्रुप पर लोग ऐसे सवाल पूछते रहते है कि क्या हॉस्पिटल जाना सेफ़ है ।
और तब ज़्यादातर लोग यही सलाह देते है कि अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो हॉस्पिटल मत जाओ । डाक्टर से फोन पर बात कर लो वग़ैरा वग़ैरा ।
पर कोरोना ने ऐसा कर दिया है कि बाकी सब बीमारियाँ बिलकुल बैक सीट पर चली गई हैं ।
बीमारियाँ ग़ायब हुई है या फिलहाल बैक सीट पर है कहना मुश्किल है ।
वैसे कोरोना के डर के चलते ना तो हम लोग किसी भी तरह के टेस्ट करा रहे है जो पहले हर छ: महीने पर कराते थे ( और जो कराने भी है ) और ना ही किसी अस्पताल में जाने की हिम्मत कर पाते है ।
फिलहाल तो भगवान की कृपा से सब ठीक ठाक चल रहा है पर कभी कभी कुछ दूसरे ग्रुप पर लोग ऐसे सवाल पूछते रहते है कि क्या हॉस्पिटल जाना सेफ़ है ।
और तब ज़्यादातर लोग यही सलाह देते है कि अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो हॉस्पिटल मत जाओ । डाक्टर से फोन पर बात कर लो वग़ैरा वग़ैरा ।
पर कोरोना ने ऐसा कर दिया है कि बाकी सब बीमारियाँ बिलकुल बैक सीट पर चली गई हैं ।
Comments