अरसे बाद मलाई और बेसन का फ़ेस पैक लगाया ( तेरहवाँ दिन )

अब तो धीरे धीरे कवैरंटाईन का समय और दिन बीत रहें है । पर फिर भी घर से बाहर तो जाना नहीं है ।

और ऐसे में अपनी स्किन की देखभाल भी तो ज़रूरी है । क्यों कि आजकल तो क्या ब्यूटी पार्लर और क्या अर्बन क्लैप ,सभी बंद है । अब पिछले कुछ सालों से जब से हमने फेशियल वग़ैरा करवाना शुरू किया तब से घर पर हमने अपनी स्किन के लिये कुछ भी करना छोड़ ही दिया था । कुछ आलस और कुछ लापरवाही ।

और जब से अर्बन क्लैप शुरू हुआ तब से तो और भी आराम हो गया कि ब्यूटीशियन घर पर ही आ जाती है । तो आराम के साथ साथ हम इसके आदी भी होते गये । और अपनी स्किन के लिये ख़ुद कुछ भी करना एक तरह से छोड़ ही दिया था । ☹️

पहले हम फेशियल वग़ैरा बहुत नियमित रूप से नहीं कराते थे बस जब कभी शादी ब्याह पड़ा तो ज़रूर करवा लेते थे । और तब हमारी पार्लर वाली हमेशा कहती थी कि मैडम आप फेशियल करवाया करिये । पर हम हमेशा मना कर देते थे । क्यों कि उस समय तक हम मलाई और बेसन को मिलाकर उसका पैक ही अपने चेहरे पर लगाया करते थे । और उसके रिज़ल्ट से हम ख़ुश भी थे ।


पर इधर कुछ सालों से जब से अर्बन क्लैप की होम सर्विस शुरू हुई तब से हमने फेशियल नियमित रूप से करवाना शुरू कर दिया था । और फिर धीरे धीरे ये घरेलू मलाई बेसन पैक छूटता चला गया । वरना तो हमारा मलाई और बेसन पैक ज़िंदाबाद था । हाँ कभी कभी मुल्तानी मिट्टी का भी प्रयोग करते थे । पर फिर सब कुछ करना छोड़ ही दिया ।



पर आजकल के इस कवैरंटाईन के समय का ये फ़ायदा हुआ कि एक बार फिर से हम अपने पुराने घरेलू स्टाइल के फेशियल पर वापिस चले गये ।


और यक़ीन करिये कल इतने सालों बाद इसको लगाकर बहुत ही अच्छा लगा । और हमें तो अपनी स्किन भी बहुत मुलायम और स्मूथ महसूस हुई ।😛



और आप लोग क्या कर रहें है अपनी स्किन की देखभाल के लिये । हम जानते है आप सब कुछ ना कुछ तो कर ही रहे होंगें ।


अगर कुछ नहीं कर रहें है तो ये मलाई और बेसन का पैक भी ट्राई कर सकते है ।


अरे बहुत आसान है । बस एक चम्मच मलाई और एक चम्मच बेसन को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा कर पाँच सात मिनट छोड़ दीजिये और फिर हल्के हाथ से मसाज करके चेहरा धो लीजिये । 🤗





Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन