एकदम मस्त वर्चुअल किटी और वर्चुअल तंबोला

अपनी पिछली पोस्ट में हमने कहा था ना कि हम वर्चुअल किटी में जा रहे है । तो सोचा किटी में किये मजे आप लोगों को भी बता दें । 😜

और चूँकि इस बार समय दोपहर का था तो सारे काम आराम से निपटाकर हम लोग किटी के लिये ज़ूम के माध्यम से जुड़े ।

हांलांकि इस बार सारे लोग नहीं आ पाये क्योंकि किसी किसी को कुछ काम वग़ैरा आ गया था । पर फिर भी जितने लोग थे उन सबने भरपूर मजे किये ।

खैर सभी लोग तय समय पर ज़ूम पर लॉगइन करने लगे और बस दो मिनट की देर हुई कि हम लोग होस्ट को वहाटसऐप करके ज़ूम रूम में अन्दर आने की परमीशन माँगने लगे ।

कहने का मतलब कि एक मिनट की भी देरी हम लोगों को मंज़ूर नही थी क्योंकि इस कोरोना के कारण ज़ूम ही हम लोगों का एक साथ होने और जुड़ने का इकलौता माध्यम जो है । 😝

शुरूआती हो हल्ला करने के बाद और एक दूसरे का हाल चाल जानने के बाद तंबोला खेलना शुरू हुआ ।

और तंबोला में अपने टिकट का नम्बर ना आने पर खिलाने वाले को तंग करते हुये कहना कि अच्छे नम्बर बोलो । 🤓

कमलेश जो वैसे भी जब हम लोग किटी में ( कोरोना काल के पहले ) तंबोला या गेम खेलते थे तो बहुत ही सीरियसली खेलती थी और खूब जीतती भी थी ।

और इस बार भी वो बहुत जीती । और हमारी तंबोला खिलाने वाली सविता भी जीती । मज़ाक़ में हम तो बार बार सविता को बोल रहे थे कि वो अपना ही नम्बर निकाल रही है । और जीत रही है ।

वैसे हमने भी एक लाइन और हमने आधा हाउस जीता 😃 वो इसलिये कि सोनी और हमारा शेयर था ।

और इस वर्चुअल तंबोला में इनाम तालियाँ होती है । 👏👏👏👏👏

अब वर्चुअल में तो यही इनाम होगा । 😛

हम लोग उस डेढ़ दो घंटे में पूरे महीने के लिये रिचार्ज हो जाते है ठीक वैसे ही जैसे जब हम लोग किटी में मिला करते थे कोरोना काल के पहले । 😁

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन