पेड़ पौधों पर भी असर हुआ

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब थोड़े समय बाद ही प्रकृति में बहुत सारे बदलाव दिखने लगे थे । जैसे नदियाँ और वातावरण स्वच्छ हो गया था । प्रदूषण एकदम ख़त्म हो गया था ।आसमान का नीला रंग साफ़ और सुंदर दिखने लगा था ।

और इन सबका असर पेड़ पौधों पर ना पड़े । ऐसा कैसे हो सकता है ।

अभी दो तीन दिन पहले यूँ ही बालकनी से बाहर देखते हुये जब इतने हरे भरे पेड़ देखे तो रहा नहीं गया और हमने फोटो खींच ली ।

इतने स्वस्थ और साफ़ और हरे पेड़ और बिलकुल चमकती हुई पत्तियाँ देखकर मन ख़ुश हो गया ।

वरना मार्च में कुछ तो पतझड़ के कारण और ज़्यादा प्रदूषण के कारण पेड़ पौधे बिलकुल बेजान से लगते थे ।

वैसे इसमें बारिश , कोरोना और लॉकडाउन का भी असर है वरना तो दिन भर चलने वाली गाड़ियों के प्रदूषण के कारण भी पेड़ पौधों पर ख़ासा बुरा असर पड़ता है ।

अब यूँ तो लोग और गाड़ियाँ वग़ैरा चलने लगी है पर फिर भी अभी सब कुछ बिलकुल पहले जैसा नहीं हुआ है । मतलब कि अभी भी लोग कम ही निकलते है ।

अभी तो फिलहाल सब कुछ हरा भरा है पर जब सब कुछ पहले जैसा हो जायेगा तब देखना पड़ेगा कि ये हरियाली कितनी रहती है ।

यहाँ हम एक २२ मार्च की और दूसरी दो दिन पहले की फोटो लगा रहें है ।

दोनों फोटो में हरियाली का रंग अलग है ।

Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन