स्मार्ट लाइट का ज़माना आया 😜

स्मार्ट फोन, स्मार्ट टी वी और अब स्मार्ट लाइट ।

और ये स्मार्ट लाइट फ़िलिप्स ने बनाई है । और ये थोड़ी महँगी भी है ।

पर ठीक है ना ।

स्मार्ट लाइट मतलब वाई फ़ाई से कनेक्शन । और हर बार या हर समय लाइट को ऑन या ऑफ़ करने के लिये उठकर स्विच बोर्ड तक जाने की ज़रूरत नहीं है ।

वैसे काफ़ी समय से इसके बारे में सुनते थे कि अब ऐसी लाइट आती है जिन्हें ऐलैकसा या गूगल को कमांड देकर ऑन और ऑफ़ करा जा सकता है । 😛

पर चूँकि ये हमारे घर में अभी आई है तो हमारे लिये तो ये नई ही है ना ।

वैसे इसे ख़रीदने का कई बार प्लान भी बना था । पर ख़रीदी अब गई ।

और अभी तो सिर्फ़ एक ही बल्ब लगाया है । और ऐलैकसा को कमांड देकर लाइट को जलाया ,बुझाया और लाइट के कलर को भी बदला । 😊

और इसमें लाइट के जलने को भी शेडयूल कर सकते है मतलब टाइमर है , उसे धीमी या मध्यम करने की भी सैटिंग है । और इसे ना सिर्फ़ हम बल्कि घर के बाक़ी लोग भी कमांड दे सकते है । और ना केवल घर से बल्कि घर के बाहर रहते हुये भी ।

और हाँ इसमें डिस्को लाइट भी है । 💃

और हमें ऐसा करने में मतलब ऐलैकसा को कमांड देने में बडा मजा आया था । अब आप कहेंगें कि क्या बच्चों जैसी बात हम कर रहें है पर क्या करें दिल तो बच्चा है जी । 🤣

वैसे इस लाइट को फ़ोन में सैटिंग करके भी जलाया ,बुझाया जा सकता है ।

अब ऐलैकसा तो हर कमरे में हो नहीं सकती है तो ऐसे में तो फोन ही काम आयेगा ।

और कुछ लाइट के मोड बदलने के लिये ऐलैकसा मना भी कर देती है ।🤦♀️

और क्यूँ नहीं करेगी पूछने पर सलाह देती है कि फ़ीडबैक में जाकर लिखो ।

हमें तो इसमें सबसे अच्छी बात ये लगी कि लाइट बंद करने के लिये उठने की ज़रूरत नहीं है । बस फोन या ऐलैकसा को कमांड दो और लाइट बंद । 😆

वैसे इसी बात पर हमें हमारा अस्सी के दशक का लैम्प शेड याद आ गया जो ताली बजाने से जलता और बुझता था । 😂


Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन