चलो ये लॉकडाउन भी ख़त्म हुआ 😊( लॉकडाउन ३.० ) चौदहवाँ दिन

काम करते करते तीसरे लॉकडाउन का आख़िरी दिन भी आ गया ।

अब यूँ तो पहले भी दिन ,हफ़्ते और महीने बीतते ही थे पर कभी इस तरह से गिनते नहीं थे । पर अब तो इस दिन गिनने की भी आदत सी होती जा रही है । 😉


जब लॉकडाउन पूरी तरह से ख़त्म होगा ( जो फिलहाल तो नहीं लगता है ) तब हम क्या गिना करेंगें । ये भी सोचने की बात है । 😜

वैसे एक बात तो है इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखा दिया । और सबसे बडी सीख ये कि ज़रूरी नहीं कि हम जो सोचे वही होगा । हम लोग बहुत प्लानिंग करते है पर इस कोरोना ने सिखाया कि हर कुछ हमारे सोचे हुये प्लान से नहीं हो सकता है ।

और ये भी सिखाया कि आज जो है वही सत्य है । अतीत कैसा था या भविष्य कैसा होगा । इसके बारे में बहुत ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है ।

इतना पुराना गाना और आज का समय , कमाल है उस समय के गीतकारों का । सुना है ना ये गाना ......


आगे भी जाने ना तू पीछे भी जाने ना तू
जो भी है बस यही एक पल है


तो बस इस पल का मजा लीजिये मतलब संडे एंजॉय कीजिये । हम चले । 💃



Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन