कपड़ों की क़िस्मत बदली ( लॉकडाउन ३.० ) बारहवाँ दिन

पहले दो लॉकडाउन तो बस ऐसे ही चार कपड़ों में बीता । और बाक़ी कपड़े अलमारी में पडे पडे अपनी क़िस्मत को रो रहे थे । 😥

और उस कहावत को हम चरितार्थ कर रहे थे कि बस चार कपड़ों में भी गुज़ारा हो सकता है ।


पर तीसरे लॉकडाउन में हमारे कुछ और कपड़ों की क़िस्मत बदली और वो अलमारी से बाहर निकले । 😝

कैसे ।

बताते है ।

दरअसल पहले और दूसरे लॉकडाउन में तो बस घर में रहने के कारण कोई कपड़े निकालने का मन ही नहीं होता था ।


हांलांकि पतिदेव कई बार कहते भी थे कि क्या रोज़ वही कपड़े पहन रही हो तो हम भी सधा सा जवाब दे देते कि कहीं आना जाना तो है नहीं फिर क्यूँ कपड़े बरबाद करें ।


पर शुक्र है कि अब हमें कपडें बदलने का मौक़ा मिल रहा है ।


वो क्या है ना कि आजकल जब से हमने गिटार बजाना शुरू किया है और कभी कभी कुछ ख़ुराफ़ाती वीडियो बनाना शुरू किया है तो बस । हमारे कपड़ों को भी अलमारी से बाहर निकलने का मौक़ा मिल गया ।

ज़ाहिर सी बात है कि अब हर रोज़ एक ही कपड़े में तो नहीं दिखेगें ना ।😂

वरना आप लोग भी बोर हो जायेंगे । कि क्या वही कपड़े रोज़ पहने नज़र आती है ।

तो सोच क्या रहें है आप भी कुछ ख़ुराफ़ाती वीडियो बनाइये और अपने कपड़ों को अलमारी से बाहर निकलने का मौक़ा दीजिये । 🤓

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन