आज भी अंधविश्वास

क्या आज भी लोगों पर देवी देवता आते है । पर गाँवों में तो शायद अब भी मानते है । पर शहर में रहने वाले भी इसे मानते है । ऐसा कल पता चला ।

दरअसल हमारी कामवाली दो तीन दिन से बीमार थी और छुट्टी पर थी । उसने बुखार ,चक्कर और हाथ पैर में दर्द ही बताया था । पर कल उसकी भाभी ने बताया कि उस पर देवता आ गये है । हमारे पूछने पर कि हर साल इसी समय सिर्फ़ उस पर ही देवता क्यूँ आते है । तो वो बोली कि गाँव में ऐसा कहते है कि बरसात के समय में लोगों पर देवता आ जाते है जिसकी वजह से चक्कर आते है और लोग बीमार पड़ते है ।

जहाँ तक हम अपनी कामवाली को जानते है वो ऐसा नासोचती है और ना ही मानती है । और झाडफूंक की बजाय डाक्टर को दिखा कर अपना इलाज करवाती है ।


Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन