कभी भुनी हुई मूँगफली को धोकर खाया है

आप भी सोच रहें होंगें कि भला भुनी हुई मूँगफली को कौन धोकर खाता है ।

हमने खाई है। 😁

दरअसल में क़िस्सा यूँ है कि अब आजकल तो कोरोना के चलते हर सामान वो चाहे फल सब्ज़ी हो या चाहे राशन , सभी चीज़ों को या तो सैनिटाइज किया जाता है या फिर पानी से धोया जाता है ।

तो हुआ यूँ कि हमने कुछ फल सब्ज़ियों के साथ जाड़े का मेवा यानि भुनी हुई मूँगफली भी मँगाई थी । और सब सामान बैग में ही था ।

जब हमारी पार्वती ( हैल्पर ) आई और बैग देखकर उसने पूछा दीदी सब फल सब्ज़ी धोकर रखना है ।

तो हमने हाँ कहा ।

और हम कुछ काम करने कमरे में चले गये ।

हालाँकि बीच में उसने हमें आवाज़ लगाई कि दीदी सब कुछ धोकर रखना है ।

तो हमने भी कमरे से ही बोला कि हाँ सब कुछ धोकर डलिया में रख दो ।

हम भूल गये थे कि फल और सब्ज़ियों में मूँगफली का पैकेट भी है ।

बस फिर क्या था पार्वती ने पैकेट फाड़ा और उस भुनी मूँगफली को पानी से धोकर डलिया में सब के साथ रख दिया । और अपना काम करके वो घर चली गई ।

बाद में जब हम अपना काम ख़त्म करके आये और मूँगफली खाने के लिये पैकेट ढूँढने लगे तो हम समझ नहीं पाये कि आख़िर मूँगफली का पैकेट कहाँ गया ।

सब जगह खोजने के बाद ना जाने क्या सोचकर धुले हुये फलों की डलिया में देखा तो धुली हुई गीली गीली मूँगफली देखकर दंग रह गये क्यों कि हमें ऐसी तो उम्मीद ही नहीं थी । 😳

खैर हमने सारी मूँगफली को निकाल कर पोंछकर ओवन में भुनने के लिये रखा ।

शाम को जब पार्वती आई तो हमने उससे पूछा कि तुमने मूँगफली क्यों धो दी । ये तो भुनी हुई थी ।

तो वो बोली कि दीदी आपको आवाज़ लगाकर पूछा तो था कि सब कुछ धो दें तो आपने ही तो कहा था हाँ ।

और उसकी इस बात का तो हमारे पास कोई जवाब ही नहीं था क्यों कि उससे ज़्यादा हमारी ग़लती थी । 😬






Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन