ग्रुप चैटिंग या फोन पर बात करते रहिये ( नवाँ दिन )

कोरोना वायरस के चलते जब से घर पर रह रहे है तब से सबसे ज़्यादा दिक़्क़त बाहर ना आ -जा पाने की है । अब सब्ज़ी फल के लिये तो निकलना दूर की बात है आजकल तो टहलने के लिये भी बाहर निकलना नहीं हो रहा है । और अगर कोई टहलने के लिये निकल जाये तो लोग फोन या मैसेज करके चेतावनी देते है कि घर में ही रहिये वरना कोरोना होने का ख़तरा है ।



और जब बाहर नहीं जा पाते है तो कभी कभी मन उचटने सा लगता है । अब मन को समझाना और बहलाना भी तो बहुत ज़रूरी है । क्योंकि मन तो आख़िर मन है ।




और ऐसे समय में वीडियो कॉल ,स्काइप ,फ़ेसटाइम या फोन कॉल वग़ैरा समय बिताने और लोगों से जुड़ने के लिये सबसे बेहतर माध्यम हो रहें है । और हों भी क्यूँ ना घर बैठे बैठे सबके चेहरे दिख जाते है और बात भी हो जाती है ।

क्यूँ क्या आपको ऐसा नहीं लगता है ।



अब यूँ तो हम पहले भी फोन करते रहते थे और कभी कभार वीडियो कॉल भी कर लेते थे । पर आज के कवैरंटाईन के समय में तो हम फोन तो कर ही रहें है साथ ही हम रोज़ ही एक - दो वीडियो कॉल भी कर रहें है । इससे अपना भी मन लगा रहता है और शायद दूसरे का भी कुछ मन बदल जाता होगा । 😊




और इससे सबसे बड़ी बात ये हुई कि एक तो सबसे फ़ेस टू फ़ेस बात करने से लगता है कि हम सब साथ है और दूसरा ये कि इससे दुबारा सबसे जुड़ने का मौक़ा मिल रहा है । शायद पहले ये उम्मीद रहती थी कि चलो किसी दिन मुलाक़ात हो जायेगी । पर इक्कीस दिन का समय कम नहीं है । 😊



हालाँकि कभी कभी कॉल में डिस्टर्बैंस हो जाता है और कई बार सब लोग एक साथ ही बोलने लगते है मतलब बात तो होती ही रहती है भले कभी कभी बात समझ में नहीं आ पाती है । पर ऐसे समय में इसका भी अपना ही मजा़ है । 🤓


कुछ ग़लत तो नहीं कह रहे है ना । अब हम तो ग्रुप कॉल करते रहते है पर आप किसका इंतज़ार कर रहें है । अपने दोस्तों और परिवार को फोन करिये और वीडियो कॉल कीजिये । यक़ीन मानिये आपको खूब अच्छा लगेगा ।


तो बस शुरू कर दीजिये


हैलो हैलो हैलो हैलो 📞




Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन