मिलिए फैबुलस फाइव ऑफ़ माई होम (fabulous five of my home )

आज महिला दिवस के दिन हम आप सबको अपने घर की फैबुलस फाइव से मिलवाते है । क्योंकि इन पांचों के बिना हमारा घर मैनेज करना मुश्किल है । और इनमें से एक दिन भी जब कोई नही आता है तो घर मे उलट-पलट हो जाता है । इसीलिए आज का महिला दिवस इन्ही को समर्पित


तो चलिए सबसे पहले मिलिए सनीला से । ये वैसे तो रहने वाली उड़ीसा की है पर पिछले कई सालों से यहाँ गोवा मे रह रही है । हमारे घर मे बने क्वार्टर मे रहती है ।और सनीला के २ बच्चे है एक ढाई साल की बेटी और एक सवा साल का बेटा
। सनीला हमारे घर मे सुबह और रात का काम करती है । सनीला को बस एक बार जो भी सिखा देते है फ़िर वो भूलती नही है । और फटाफट काम करती है ।साथ ही खाना भी बहुत स्वादिष्ट बनाती है

और ये है रतन बी जो की हैदरा बाद की रहने वाली है । रतन हमारे घर मे झाडू-पोंछा का काम करती है । रतन के ३ बच्चे है और तीनों ही स्कूल जाते है । रतन कई घरों मे काम करती है और इस लिए हम उसे तूफान मेल कहते है क्योंकि वो काम बहुत जल्दी-जल्दी करती है ।रतन बस अपने काम से काम रखती है

और ये अंजलि है जो बेलगाम की रहने वाली है पर बचपन से ही गोवा मे रही है । अंजलि के २ साल का एक बेटा है । जिसे वो बाल वाडी मे छोड़ती है । अंजलि दिन मे हमारे घर काम करने आती है ११ से ३ बजे तक । अंजलि हर काम को बहुत आराम और शान्ति से करती है । कभी जल्द बाजी नही करती है ।

और अब मिलिए हमारी जयंती से जिसके न आने पर हमारे पेड़ पौधे उदास हो जाते है । जयंती को काम करते देख कर कई बार लगता है की जहाँ हम लोग धूप और गरमी की वजह से घर से बाहर नही निकलना चाहते है वहीँ वो धूप मे काम करती रहती हैजयंती कभी दोपहर तो कभी सुबह काम करने आती है

और मिलिए लक्ष्मी से जो घर के बाहर झाडू लगाती हैलक्ष्मी का फिक्स टाइम है ठीक सुबह १० बजे लक्ष्मी काम करने आती हैऔर जब वो झाडू लगाती है तो पहले सनीला की बेटी और अब सनीला का बेटा उसके साथ-साथ घूमते है




तो
कहिये कैसा लगा हमारी इन fabulous five से मिलकर

और हाँ आप सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Comments

mehek said…
bahut badhiya,ye hai sachhi nari divas ki post mamtaji.in sabhi ko hamari bahut shubkamnaye.
bahut badiya likha hai asal me naaree divas in logon ko hi smarpit hona chahiye bahut bahut bdhai
क्या बात है.! महिला दिवस पर शुभकामनायें.
Anonymous said…
excellent post what a way to say thanks
महिला दिवस पर ही नहीं .....हमें .हमेशा ही अपने पर गर्व है ....अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामनाएं
ravishndtv said…
बहुत सुंदर। इन पांचों को सलाम।
Alpana Verma said…
आप को भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Anil Pusadkar said…
आपको भी शुभकामनाएँ ।
और हमारा समाज/अर्थशास्त्र इनके योगदान को कम आंक कर चलता है। सैड।
Asha Joglekar said…
अरे आपके फेब्यूलस फाइव की तरह ही सारे घरों में कम कम 2 या तीन तो फेब्यूलस होते ही हैं । जैले हमारी बन्ती् मालती और लक्ष्मी, इनके बिना तो जैसे घर लटक सा जाता है । महिला दिवस इनके नाम ।
जबरदस्त.. gr8... फेब ५ से मिल कर अच्छा लगा..
आभा said…
महिला दिवस की शुभकामनाएँ....
The Faboulous Five - A perfect symbol of Mahila Diwas Mamta jee

मेरी तरफ से सभी को हेल्लो हाय कहियेगा :)
- लावण्या
बहुत खूब ! सभी के लिए महिला दिवस मुबारक हो...
L.Goswami said…
इससे अच्छी पोस्ट हो ही नही सकती थी. आपको भी शुभकामनायें और बधाई.
महिला दिवस पर आप सबको हार्दिक बधाई।
हमारे यहां तो फेबुलस वन ही है जो छुट्टियों में मायके जायेंगी और हमारा घर भी उदास हो जायेगा।
महिला दिवस की सबसे सशक्त प्रस्तुति!!

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन