मिलिए फैबुलस फाइव ऑफ़ माई होम (fabulous five of my home )
आज महिला दिवस के दिन हम आप सबको अपने घर की फैबुलस फाइव से मिलवाते है । क्योंकि इन पांचों के बिना हमारा घर मैनेज करना मुश्किल है । और इनमें से एक दिन भी जब कोई नही आता है तो घर मे उलट-पलट हो जाता है । इसीलिए आज का महिला दिवस इन्ही को समर्पित ।
तो चलिए सबसे पहले मिलिए सनीला से । ये वैसे तो रहने वाली उड़ीसा की है पर पिछले कई सालों से यहाँ गोवा मे रह रही है । हमारे घर मे बने क्वार्टर मे रहती है ।और सनीला के २ बच्चे है एक ढाई साल की बेटी और एक सवा साल का बेटा
। सनीला हमारे घर मे सुबह और रात का काम करती है । सनीला को बस एक बार जो भी सिखा देते है फ़िर वो भूलती नही है । और फटाफट काम करती है ।साथ ही खाना भी बहुत स्वादिष्ट बनाती है ।
और ये है रतन बी जो की हैदरा बाद की रहने वाली है । रतन हमारे घर मे झाडू-पोंछा का काम करती है । रतन के ३ बच्चे है और तीनों ही स्कूल जाते है । रतन कई घरों मे काम करती है और इस लिए हम उसे तूफान मेल कहते है क्योंकि वो काम बहुत जल्दी-जल्दी करती है ।रतन बस अपने काम से काम रखती है ।
और ये अंजलि है जो बेलगाम की रहने वाली है पर बचपन से ही गोवा मे रही है । अंजलि के २ साल का एक बेटा है । जिसे वो बाल वाडी मे छोड़ती है । अंजलि दिन मे हमारे घर काम करने आती है ११ से ३ बजे तक । अंजलि हर काम को बहुत आराम और शान्ति से करती है । कभी जल्द बाजी नही करती है ।
और अब मिलिए हमारी जयंती से जिसके न आने पर हमारे पेड़ पौधे उदास हो जाते है । जयंती को काम करते देख कर कई बार लगता है की जहाँ हम लोग धूप और गरमी की वजह से घर से बाहर नही निकलना चाहते है वहीँ वो धूप मे काम करती रहती है । जयंती कभी दोपहर तो कभी सुबह काम करने आती है ।
और अब मिलिए लक्ष्मी से जो घर के बाहर झाडू लगाती है । लक्ष्मी का फिक्स टाइम है ठीक सुबह १० बजे लक्ष्मी काम करने आती है । और जब वो झाडू लगाती है तो पहले सनीला की बेटी और अब सनीला का बेटा उसके साथ-साथ घूमते है ।
तो कहिये कैसा लगा हमारी इन fabulous five से मिलकर ।
और हाँ आप सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
तो चलिए सबसे पहले मिलिए सनीला से । ये वैसे तो रहने वाली उड़ीसा की है पर पिछले कई सालों से यहाँ गोवा मे रह रही है । हमारे घर मे बने क्वार्टर मे रहती है ।और सनीला के २ बच्चे है एक ढाई साल की बेटी और एक सवा साल का बेटा
। सनीला हमारे घर मे सुबह और रात का काम करती है । सनीला को बस एक बार जो भी सिखा देते है फ़िर वो भूलती नही है । और फटाफट काम करती है ।साथ ही खाना भी बहुत स्वादिष्ट बनाती है ।
और ये है रतन बी जो की हैदरा बाद की रहने वाली है । रतन हमारे घर मे झाडू-पोंछा का काम करती है । रतन के ३ बच्चे है और तीनों ही स्कूल जाते है । रतन कई घरों मे काम करती है और इस लिए हम उसे तूफान मेल कहते है क्योंकि वो काम बहुत जल्दी-जल्दी करती है ।रतन बस अपने काम से काम रखती है ।
और ये अंजलि है जो बेलगाम की रहने वाली है पर बचपन से ही गोवा मे रही है । अंजलि के २ साल का एक बेटा है । जिसे वो बाल वाडी मे छोड़ती है । अंजलि दिन मे हमारे घर काम करने आती है ११ से ३ बजे तक । अंजलि हर काम को बहुत आराम और शान्ति से करती है । कभी जल्द बाजी नही करती है ।
और अब मिलिए हमारी जयंती से जिसके न आने पर हमारे पेड़ पौधे उदास हो जाते है । जयंती को काम करते देख कर कई बार लगता है की जहाँ हम लोग धूप और गरमी की वजह से घर से बाहर नही निकलना चाहते है वहीँ वो धूप मे काम करती रहती है । जयंती कभी दोपहर तो कभी सुबह काम करने आती है ।
और अब मिलिए लक्ष्मी से जो घर के बाहर झाडू लगाती है । लक्ष्मी का फिक्स टाइम है ठीक सुबह १० बजे लक्ष्मी काम करने आती है । और जब वो झाडू लगाती है तो पहले सनीला की बेटी और अब सनीला का बेटा उसके साथ-साथ घूमते है ।
तो कहिये कैसा लगा हमारी इन fabulous five से मिलकर ।
और हाँ आप सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
Comments
मेरी तरफ से सभी को हेल्लो हाय कहियेगा :)
- लावण्या
हमारे यहां तो फेबुलस वन ही है जो छुट्टियों में मायके जायेंगी और हमारा घर भी उदास हो जायेगा।