रांची का नेता गिरी विद्यालय
अब आम स्कूल और विद्यालय के बारे मे तो हम सभी जानते है पर क्या आपने कभी नेता गिरी स्कूल के बारे मे पढ़ा या सुना है ।हमने तो नही सुना था । पर कल ही हमने टाईम्स ऑफ़ इंडिया के गोवा एडिशन मे इस स्कूल के बारे मे पढ़ा तो सोचा आप लोगों को भी इस स्कूल के बारे मे बताना चाहिए ।अब वो क्या है ना की आज कल चुनावों का मौसम है तो ऐसे मे हो सकता है किसी के काम ही आ जाए ये ख़बर । :)
ख़बर तो आप पढ़ ही लेंगे चलिए थोड़ा -बहुत हम भी बता ही देते है । ये नेता गिरी विद्यालय बर्द्धवान कम्पाउंड रांची मे स्थित है । और इस में प्रवेश लेने के लिए बस पाँचवीं पास होना चाहिए और इसकी फीस महज ५० रुपये है जो आज के जमाने के हिसाब से बहुत कम है । :)
और हाँ इसमे १८ से ५५ साल तक के लोग प्रवेश ले सकते है । और इस विद्यालय की क्लास लोगों की सहूलियत ध्यान मे रखते हुए हर शनिवार को २ घंटे के लिए होती है ताकि लोग आसानी से क्लास attend कर सके ।और कोई भी क्लास मिस ना करे ।
अरे -अरे ये क्या आप तो चल दिए ।
अरे ख़बर तो पूरी पढ़ लीजिये फ़िर जाइयेगा स्कूल मे एडमीशन लेने । :)
इस नेतागिरी विधालय के छात्र भविष्य मे क्या करते है ये तो समय ही बतायेगा ।
ख़बर तो आप पढ़ ही लेंगे चलिए थोड़ा -बहुत हम भी बता ही देते है । ये नेता गिरी विद्यालय बर्द्धवान कम्पाउंड रांची मे स्थित है । और इस में प्रवेश लेने के लिए बस पाँचवीं पास होना चाहिए और इसकी फीस महज ५० रुपये है जो आज के जमाने के हिसाब से बहुत कम है । :)
और हाँ इसमे १८ से ५५ साल तक के लोग प्रवेश ले सकते है । और इस विद्यालय की क्लास लोगों की सहूलियत ध्यान मे रखते हुए हर शनिवार को २ घंटे के लिए होती है ताकि लोग आसानी से क्लास attend कर सके ।और कोई भी क्लास मिस ना करे ।
अरे -अरे ये क्या आप तो चल दिए ।
अरे ख़बर तो पूरी पढ़ लीजिये फ़िर जाइयेगा स्कूल मे एडमीशन लेने । :)
इस नेतागिरी विधालय के छात्र भविष्य मे क्या करते है ये तो समय ही बतायेगा ।
Comments
धन्यवाद
आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी भीगी भीगी बधाई।
बुरा न मानो होली है। होली है जी होली है
निर्मला जी वहां सिफारिश की कोई जरुरत नही है । :)
अनुराग जी फीस तो बस ५० रूपये ही है ।
रंजना जी रिजल्ट का तो पता नही है । :)
संगीता जी इतनी कम फीस पढ़कर हमारे मन मे भी आप जैसे ख़्याल आए थे ।
सुब्रमनियन जी consultant बनना अब सबसे अच्छा धंधा बन रहा है । :)
राज जी होली की बधाई के लिए धन्यवाद ।
रिपोर्ट पढ़ कर तो लगा कि ये लोग कुछ अच्छा ही कर रहे हैं। आजकल के गली छाप लीडरान को इन सब की समझ आ जाए तो बेहतर है। क्या आपको ऍसा नहीं लगता ?
मैं तो चला, पहले एडमिशन ले लूं बाद में बात करेंगे।