२५ साल से एक पेड़ बना इस दंपत्ति का घर

आज दिनेश जी की पोस्ट पढ़ी थी जिसमे उन्होंने दो तरह की घटनाओं का जिक्र किया था उसी से हमें इस घटना की याद आ गई । वैसे ये न्यूज़ काफ़ी समय पहले पढ़ी थी पर लिख नही पाये थे । जिसमे झारखण्ड के मंगरा महाली और उनकी पत्नी बलखी दोनों ने अपने परिवार की मरजी के ख़िलाफ़ शादी की थी जिसके लिए उनके परिवारों ने उन्हें घर से निकाल दिया था और उसके बाद उन्होंने एक पेड़ जो बरगद के पेड़ से मिलता जुलता पेड़ है उस के नीचे रात गुजारी थी । और पिछले २५ सालों से यही पेड़ उनका घर बन गया और इसी घर मे उनके बच्चे भी पैदा हुए ।

इस न्यूज़ मे इस दंपत्ति की फोटो नही है और इनकी फोटो हमें मिल या दिख नही रही है वरना हम जरूर लगाते ।

Comments

हमारे समाज के लिए यह सिर्फ़ कष्टकर ही नहीं, शर्मनाक भी है.
दुखद स्थिति है.
ममता जी,
समाज के एक दम्पति की दुखद स्थिति से आपने रुबरु करवाया -
काश उन्हेँ भी ठिकाना मिलता -
- लावण्या
समाज के एक हिस्से की यह स्थिति जरूर है लेकिन समाज बदल भी रहा है। स्थितियाँ भी बदल रही हैं। हाँ उस के लिए कोई मजबूत सामाजिक आंदोलन नहीं है, जिस की सख्त जरूरत है।
mamtaa ji is adbhut see khabar par dil paseej-paseej saa gayaa....beshak ham kuchh kar naa paayen hon....!!
आश्‍चर्य है ... परिवार की मर्जी के विरूद्ध विवाह करने पर पेड के नीचे रहने की विवशता ... वो भी सालों से।
यह दुनिया अजीबो गरीब है ममता जी,अब क्या कहे इस दुनिया मै अच्छे ओर बुरे सब तरह के लोग मिलते है,
धन्यवाद
Vinay said…
आश्चर्य होता है, क्या यह सच है?

---
गुलाबी कोंपलें
Vinay said…
आश्चर्य होता है, क्या यह सच है?

---
गुलाबी कोंपलें
Uttam Saxena said…
ममता जी,
नीचे दिए लिंक पर आप मंगरा महाले की फोटो देख सकती हैं .

http://tinyurl.com/mahali

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन