सजन रे झूठ मत बोलो .......

भई है तो ये गाना बहुत पुराना पर आज भी इसके एक-एक बोल बिल्कुल सोने के जैसे खरे हैउस समय की हिट चौकडी यानी राज कपूर ,मुकेश,शैलेन्द्र और शंकर जयकिशन का कोई मुकाबला नही हैतो लीजिये हम ज्यादा बक-बक नही करते है और आप लोगों को गीत सुनने देते है
वैसे आप को याद है कि आज रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक यानी एक घंटे earth hour के लिए लाइट बंद रखनी है
Powered by eSnips.com



Comments

गाना तो बढ़िया था हो. अर्थ अवर तो हमारे यहाँ हर रोज कभी भी मनाने के लिए वाध्य हो ही जाते हैं. इसलिए कोई नयी बात नहीं है.
Prakash Badal said…
बिल्कुल ठीक कहा आपने, पर लोगों को न जाने बार-बार सुनने पर भी ये बात समझ नहीं आती????
सून्दर प्रयास।
प्रिय गीत है, जब तब सुनता हूँ।
Shiv said…
बहुत बढ़िया गीत है. मुझे बहुत प्रिय भी.
Anonymous said…
PLEASE PROMOTE IT ON YOU BLOG CREAT AWARENESS

मै अपनी धरती को अपना वोट दूंगी आप भी दे कैसे ?? क्यूँ ?? जाने
शनिवार २८ मार्च २००९समय शाम के ८.३० बजे से रात के ९.३० बजेघर मे चलने वाली हर वो चीज़ जो इलेक्ट्रिसिटी से चलती हैं उसको बंद कर देअपना वोट दे धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लियेपूरी दुनिया मे शनिवार २८ मार्च २००९ समय शाम के ८.३० बजे से रात के ९.३० बजेग्लोबल अर्थ आर { GLOBAL EARTH HOUR } मनाये गी और वोट देगी अपनी धरती को ।इस विषय मे ज्यादा जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं ।
यह गाना मुझे भी पसंद है ..शुक्रिया
हमें याद है ....
यह गीत भी, इसका संदेश भी, और आपका संदेश भी।
शुक्रिया ममता जी :)
ममता जी यह गाना मुझे भी पसंद है.
धन्यवाद
धन्यवाद इसलिए कि यह गीत बहुत कुछ याद दिलाता है
झूठ क्या बोलें - यह गाना अच्छा लगता है!
Tarun said…
गाना बहुत सुना है, कैसा है ये तो बाकी सबने कह ही दिया है। लाईट का क्या? आधी से ज्यादा इंडिया में तो ये बिजली वालों की मेहरबानी से पहले से होता आ रहा है आगे भी होता आयेगा।

वैसे इसकी महत्ता ज्यादातर उन देशों के लिये है जहाँ बिजली की खपत ज्यादा है और कभी बिजली बंद नही होती। लेकिन ये सिंबोलिक जरूर है, बजाय एक दिन के लिये बिजली बंद करने के रोजाना सिर्फ उतनी ही उपयोग में लायी जाय जितनी जरूरी है तो इस दिन को दोहराने की शायद जरूरत ना पड़े।
सदाबहार नगमा और धरती माता के प्रति ममता आप का सँदेश है
- लावण्या
मैंने तो अपनी बत्ती गुल रखी पर मेरे मोहल्ले में मैं ही ऐसा था।

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन