क्या ऐसे बाल या केश रखने का कोई ख़ास कारण होता है ....
हमारा ये सवाल पूछने का ख़ास कारण है । एक तो जिज्ञासा भी है कि इस तरह के बाल रखने का क्या कोई धार्मिक महत्त्व है जैसे साधू लोग जटा रखते है , या बस यूँ ही ।
वो क्या है कि पिछले हफ्ते जब हम सब्जी मंडी गए थे तो वहां पर हमने इस महिला को देखा । और हमने फोटो खींच ली वैसे सब्जी बेचने वालों को थोड़ा आश्चर्य हुआ था जब हमने इसकी फोटो खींची थी । फोटो हमने इसीलिए खींची थी ताकि आप लोगों से पूछ सकें क्योंकि ऐसी ही एक महिला को हमने बंगालारु के bull temple मे भी देखा था । bull temple के बारे मे फ़िर कभी बाद मे बताएँगे ।
इन दोनों फोटो मे बाल रखने का एक ही style है । और दोनों ने ऊपर लाल रंग का रिबन भी लगाया हुआ है । पता नही कैसे इस तरह से मैनेज करती होगी ।
पहली फोटो bull temple की है । जो हमने नवम्बर २००७ मे अपनी बंगालारु ट्रिप के दौरान खींची थी । उस समय ये महिला मन्दिर की तरफ़ जा रही थी और हम मन्दिर की सीढियों से उतर रहे थे ।पर तभी अचानक इसके ऐसे बाल देख कर हमने फोटो खींच ली थी । और फ़िर भूल गए ।
पर जब गोवा मे भी इस तरह के बाल वाली महिला देखी तो रहा न गया और इसीलिए आज आप लोगों से ये सवाल कर रहे है ।
और ये दूसरी वाली फोटो गोवा के सब्जी मंडी मे खींची है ।
सब्जी मंडी से याद आया की गोवा की सब्जी मंडी जो की म्युनिसिपल मार्केट मे है वो भी देखने लायक है ।तीन floor की सब्जी मंडी है ।और काफ़ी well organised है । और ऊपर दोनों तरफ़ मारियो मिरांडा की बनाई हुई पेंटिंग भी है । यहाँ पर आपको दुनिया भर की सब्जियां और फल (कुछ ऐसी सब्जियां जिनके हमने सिर्फ़ नाम ही सुने थे पर अब स्वाद भी चख चुके है :) मिलते है ।
वैसे गोवा मे सरकारी दुकान भी है । पर अन्य शहरों की तरह यहाँ पर हर जगह सब्जी वाले न तो रिक्शे ठेले दीखते है और न ही ज्यादा दुकाने (हाँ कभी कभी सुबह औरतें सिर पर डलिया मे साग वगैरा बेचती जरुर दिखती है )क्यूंकि सिवाय इस मंडी के पंजिम मे आपको और कहीं भी अच्छी सब्जी नही मिलेगी ।पंजिम की तरह ही मडगांव ,मापुसा और वास्को मे भी सब्जी मंडी है ।पर पंजिम जैसी नही ।
वो क्या है कि पिछले हफ्ते जब हम सब्जी मंडी गए थे तो वहां पर हमने इस महिला को देखा । और हमने फोटो खींच ली वैसे सब्जी बेचने वालों को थोड़ा आश्चर्य हुआ था जब हमने इसकी फोटो खींची थी । फोटो हमने इसीलिए खींची थी ताकि आप लोगों से पूछ सकें क्योंकि ऐसी ही एक महिला को हमने बंगालारु के bull temple मे भी देखा था । bull temple के बारे मे फ़िर कभी बाद मे बताएँगे ।
इन दोनों फोटो मे बाल रखने का एक ही style है । और दोनों ने ऊपर लाल रंग का रिबन भी लगाया हुआ है । पता नही कैसे इस तरह से मैनेज करती होगी ।
पहली फोटो bull temple की है । जो हमने नवम्बर २००७ मे अपनी बंगालारु ट्रिप के दौरान खींची थी । उस समय ये महिला मन्दिर की तरफ़ जा रही थी और हम मन्दिर की सीढियों से उतर रहे थे ।पर तभी अचानक इसके ऐसे बाल देख कर हमने फोटो खींच ली थी । और फ़िर भूल गए ।
पर जब गोवा मे भी इस तरह के बाल वाली महिला देखी तो रहा न गया और इसीलिए आज आप लोगों से ये सवाल कर रहे है ।
और ये दूसरी वाली फोटो गोवा के सब्जी मंडी मे खींची है ।
सब्जी मंडी से याद आया की गोवा की सब्जी मंडी जो की म्युनिसिपल मार्केट मे है वो भी देखने लायक है ।तीन floor की सब्जी मंडी है ।और काफ़ी well organised है । और ऊपर दोनों तरफ़ मारियो मिरांडा की बनाई हुई पेंटिंग भी है । यहाँ पर आपको दुनिया भर की सब्जियां और फल (कुछ ऐसी सब्जियां जिनके हमने सिर्फ़ नाम ही सुने थे पर अब स्वाद भी चख चुके है :) मिलते है ।
वैसे गोवा मे सरकारी दुकान भी है । पर अन्य शहरों की तरह यहाँ पर हर जगह सब्जी वाले न तो रिक्शे ठेले दीखते है और न ही ज्यादा दुकाने (हाँ कभी कभी सुबह औरतें सिर पर डलिया मे साग वगैरा बेचती जरुर दिखती है )क्यूंकि सिवाय इस मंडी के पंजिम मे आपको और कहीं भी अच्छी सब्जी नही मिलेगी ।पंजिम की तरह ही मडगांव ,मापुसा और वास्को मे भी सब्जी मंडी है ।पर पंजिम जैसी नही ।
Comments
http://mallar.wordpress.com
(गोवा मेँ)
हमेँ तो उसके बारे मेँ जानने की उत्सुकता है :)
अब औरतेँ
,जो नई स्टाईल इजाद ना करेँ वही बस है :) अपनी अपनी सुविधा है
- लावण्या
चलिये उन सब सव्जियो के नाम तो बातये जो आप ने पहली बार देखी, शायद वो हमारे यहां भी मिलती हो, ओर अगर आप को स्वाद लगी तो बताये फ़िर हम भी यहां खरीद सकते है, कयोकि हमारे यहां सब्जियां तो बहुत मिलती है, लेकिन भारतीया सब्जिया बहुत ही कम, ओर हम बेगानी सब्जिओ को ही भारतीया ढंग से बना कर खाते है.
धन्यवाद
उल्टे उदाहरण: सुरक्षा बलों के जवान, पहलवान, लठैत, पुलसिये, किसी की मौत पर मुंडन, बॉय कट वाली महिला, विधवायों का मुंडन, जैन साधवियों का केश लुंचन
यात्रा से लौटकर इस रोचक विषय पर एक पोस्ट लिखने का इरादा है।
महानुभावों का, बालों को छोड़कर सब्ज़ी मंडी की चर्चा करना पसंद आया