अरसे बाद बहनों का रीयूनियन

पिछले हफ़्ते हम बहनें कई साल बाद एक साथ इक्कठा हुई थीं वरना हर बार कोई ना कोई ग़ायब ही रहता था । कितना भी कोशिश करें सब एक साथ एक जगह इक्कठा नहीं हो पाती थी । पर इस बार हम सब एक साथ रहे और जितना मस्ती मजा हुआ उसे लिख कर बयां नहीं किया जा सकता है ।


हम बहनें तो पहले से ही इस बात के लिये बदनाम है कि हम बोलने के साथ ही इतने ज़ोर से हँसते है कि हम बहनों के अलावा किसी को भी समझ नहीं आता है कि हमने क्या बोला और क्यूँ हम सब ठहाका लगाकर हंस पड़े । और जहाँ तक हम सोचते है ऐसा आप सभी के साथ भी होता होगा । 😁

सब बच्चों का मिलना , गप्पें मारने और सबका मनपसंद खाना ,मनपसंद स्वीट डिश , सच में उन चार दिनों में ऐसा लग रहा था मानो जैसे घर में शादी ब्याह का माहौल हो ,रौनक़ ही रौनक़ , शोर ही शोर ,ठहाकों की आवाज़ , एक दूसरे को हर समय पुकारते रहना कि अरे आ जाओ ,किचन में क्या कर रही हो । साथ बैठो , बातें करो । बीच बीच में एक दूसरे को उपदेश भी देते जाना ।



शाम को सबका एक दूसरे को गिफ़्ट देना और सबसे ज़रूरी फ़ोटो सेशन । हम बहनें तो फ़ोटो खिंचाने में जरा भी नहीं थकती है पर बच्चे और पतिदेव और जीजाजी लोग नें भी फ़ोटो सेशन में काफ़ी साथ दिया पर एक पॉइंट के बाद सबने हाथ खड़े कर दिये पर हम बहनें फ़ुल एनर्जी के साथ फ़ोटो खींचने और खिंचाने में लगी रही थी । 📷


कैमरे से और मोबाइल फोन से और ये नहीं कि सिर्फ़ एक फोन से ही फ़ोटो ली जाये सब लोग इन पलों को अपने पास क़ैद करना चाहते थे । और इसलिये एक ही पोज में सबके मोबाइल से कई कई फ़ोटो ली गई । 🤓


फ़ोटो खींचने के दौरान भी खूब हो हल्ला मचा था क्यों कि कोई भी किसी को भी फ़ोटो में छोड़ना नहीं चाहता था । और उसके बाद सिलसिला शुरू हुआ एक दूसरे को फ़ोटो भेजने का ।सबके पास तकरीबन एक सी ही फ़ोटो । पर सबने सबको फ़ोटो भेजी ।


हम बहनों के जोश और शोर और आपस में मिलने की ख़ुशी देखकर बडे बेटे ने कहा कि आप सब लोग जब भी मिलती है वो चाहे नानी के घर हों या किसी मौसी के घर हों या अपने घर पर हों , हमेशा बिलकुल इसी तरह मिलती है और आपस में मिलकर आप लोग ये भूल जाती है कि आस पास और लोग भी है । आप और सब मौसी बस अपने में ही मस्त रहती है । और आप लोगों की ख़ुशी देखकर हम सब भी ख़ुश हो जाते है ।

वैसे बेटे ने कुछ ग़लत तो नहीं कहा है ना । 😊
















Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन