हैप्पी वीमेंस डे

आठ मार्च का दिन अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है ये तो हम सभी जानते है । और आज के दिन देश और दुनिया में अनगिनत कार्यक्रम भी होते है । तो सबसे पहले वीमेंस डे की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें ।

हमारे समाज में महिला हमेशा किसी ना किसी पुरूष के संरक्षण में ही रहे ऐसा माना जाता था और है । जब बेटी पैदा होती है तो पिता और भाई का संरक्षण रहता है । शादी के बाद पति और पुत्र के संरक्षण में रहती है । चाहे अनचाहे महिला सदैव किसी ना किसी पुरूष के संरक्षण में ही रहती थी और है ।


हज़ार तरह की परम्परायें लड़की होने के नाम पर थोप दी जाती है कि तुम लड़की हो ये नहीं कर सकती । तुम लड़की हो इसलिये फ़लाँ जगह नहीं जा सकती हो । तुम लड़की हो इसलिये किससे और कैसे बात करनी है इसका सलीक़ा होना चाहिये ।

पर आज के समय में बहुत कुछ बदल सा रहा है । पर अभी भी कहीं ना कहीं ये सोच अभी बाक़ी है । हालाँकि आज के समय में बेटी लड़की या महिला किसी भी तरह से पुरूषों से कम नहीं है बल्कि हम तो ये कहेंगें कि आजकल महिलायें पुरूषों से थोड़ा आगे ही है ।

क्यूँ ग़लत तो नहीं कह रहे है ।





Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन