जाने वाले साल को सलाम ,आने वाले साल को सलाम

जी हाँ आज साल २०१८ का आख़िरी दिन है और इस पूरे साल का लेखा जोखा करें तो साल अच्छा ही गुज़रा बस दो चार बार बीमार पड़ने को छोड़ दें तो ।

यूँ तो हम २००७ से ब्लॉगिंग कर रहे थे पर इस साल फ़रवरी से हमने फेसबुक पर अपना ब्लॉग लिखना शुरू किया ।

२०१८ में स्कूल की सहेलियों से खूब मुलाक़ातें हुई ।

आने वाले साल यानि २०१९ के लिये उम्मीद है कि अच्छा ही गुज़रेगा ।

ज़्यादा लम्बी पोस्ट नहीं लिखेंगें क्योंकि जानते है हमारी तरह आप सब भी नये साल के स्वागत की तैयारी में होगें ।

तो चलिये आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ।


Comments

Popular posts from this blog

भईया बिना राखी

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं