एनीमल प्लेनेट

एनीमल प्लेनेट पर दिखाए जाने वाले ज्यादतर कार्यक्रम यूं तो जानवरों से सम्बंधित है पर उनसे हमे बहुत कुछ जानने - सीखने को मिलता है और काफी रोचक भी होते है। उस चैनल पर फंनिएस्ट एनीमल के नाम से एक कार्यक्रम आता है जिसमे अलग -अलग जानवरों के विडियो दिखाते है ,जैसे कल के विडियो मे एक कुत्ता अपनी नाक पर फूटबाल उठा कर इधर -उधर दौड़ रहा था और जब बाल गिर जाती थी तो वो उसे दोबारा उठा लेता था और बाल को नाक पर घुमाते हुए दौड़ता रहा। एक बिल्ली को दिखाया जो शीशे कि खिड़की के अन्दर थी और बाहर एक गिलहरी दाना खा रही थी और बिल्ली उसे शीशे के अन्दर से झपट्टा मार रही थी। उसी मे एक और कुत्ते को दिखाया जो पानी मे गोल -गोल घूम कर बैठता था मानो वो डुबकी लगा रहा हो।

अभी कुछ दिनों पहले जानवरों को कैसे स्वस्थ रक्खे इस पर एक कार्यक्रम आया था, जिसमे ये दिखाया था कि जिस तरह इन्सान को स्वस्थ रहने के लिए कसरत करना जरूरी है ठीक उसी तरह जानवरों को भी कसरत करना जरूरी है क्यूंकि मोटापा ना तो इंसानों के लिए अच्छा है ना जानवरों के लिए। उसी मे एक सील मछली दिखायी थी जो बहुत मोटी थी वो अपने ट्रेनेर के साथ जमीन पर लेट कर अपने सिर को धड़ कि तरफ उठाती थी जिससे उसका वजन और पेट कम हो जाये। एक आदमी को कुत्ते के साथ रस्सी कूदते हुए दिखाया था,जिससे कुत्ता फिट रहे।


और ये है हमारा कैरी।

Comments

कैरी भी वह सब करतब कर लेता है कि नहीं?
mamta said…
कैरी इतना ज्यादा तो नही करता है पर थोडा बहुत अभी सीख रहा है। एक -दो दिन मे हम उसका एक विडियो लगाएँगे।
हमारा टौमी रोज अखबार चिट्ठियां वगैरह ले कर आता है।

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन