टेस्ट मैच देखा क्या 😊


क्रिकेट तो हमेशा से हम हिन्दुस्तानियों के दिल और दिमाग़ में बसता है । फिर वो चाहे साठ सत्तर वाला दशक रहा हो या अस्सी नब्बे का दशक रहा हो या अभी हाल का समय रहा हो ।

अब पुराने ज़माने में तो सिर्फ़ टेस्ट मैच ही होते थे पर तब भी कमेण्ट्री सुनने के लिये सबके मन में पूरा जोश रहता था । और उन दिनों हर आदमी कान में रेडियो लगाये नज़र आता था । और क्रिकेट कमेंट्रटर ( सुशील दोशी ,जसवंत सिंह ) जिस तरह हर बॉल के साथ दौड़ते हुये कमेंट्री करते थे वो भी लाजवाब होता था ।

जिसने सुना होगा उसे याद होगा कि वो किस तरह बोलते थे कि गावस्कर ने गेंद को बाउंड्री की तरफ़ मारा और गेंद बाउंड्री की तरफ़ जा रही है खिलाड़ी गेंद को पकड़ने के लिये दौड़ रहें है और ये गेंद बाउंड्री के पार चार रन के लिये । 🤓


बचपन में हमारे बाबा जाड़े में धूप में ( तब सिर्फ़ जाड़े में ही क्रिकेट होता था ) बैठकर क्रिकेट कमेंट्री सुना करते थे । जब भी इंडिया का कोई क्रिकेट टेस्ट मैच होता था तो बाबा पूरे दिन कान में टरांजिसटर लगाकर सुनते रहते थे और जब भी कोई चौका लगता या कोई आउट होता था तो खूब ज़ोर से चिल्लाते थे ये मारा चौका या क्या बेवक़ूफ़ी से आउट हो गया । और जब इंडियन खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ी को आउट करते तो भी खूब ख़ुश होते थे ।



समय बदला रेडियो पर कमेंट्री के साथ साथ टी वी पर भी लाइव मैच प्रसारित होने लगे । पर फिर टेस्ट मैच से लोग बोर होने लगे और फिर वन डे और फिर टी - २० मैच शुरू हुये । जिन्होंने पूरा खेल ही बदल दिया । और ऐसा बदला कि पाँच दिन का टेस्ट मैच देखने का ना जोश रहा ना हिम्मत ।


पता नहीं कितने अरसे के बाद हमने टेस्ट मैच देखा और इसका पूरा श्रेय इस यंग इंडियन टीम को जाता है ।


आज की इंडियन टीम ने ऐसा खेला कि दोबारा टेस्ट मैच देखने का मन करने लगा है । अभी कुछ दिनों पहले जब ऑस्ट्रेलिया में सुबह सुबह मैच आता था तो हम और बेटा सुबह की चाय पीते हुये मैच का आनन्द लेते थे । वैसे पहले दो मैच तो नहीं देखे थे पर तीसरा और चौथा टेस्ट मैच देखा था । और खूब एंजॉय किया था ।



क्या पंत और बाक़ी सभी खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त खेल दिखाया था । जिसकी लोगों को उम्मीद ही नहीं थी । और इस टीम की वजह से हमने दोबारा टेस्ट मैच देखना शुरू किया । वैसे ये कब तक बरकरार रहेगा हम कह नहीं सकते है । 😜


और फिर अभी इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज भी कमाल की रही । देखा तो आप लोगों ने भी होगा कि क्या कमाल की बैटिंग पंत , अश्विन , अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने की । और जब रिषभ पंत विकेट कीपिंग कर रहा था और इंग्लैंड के खिलाड़ी जब आउट होते थे वो पुराने ज़माने के विलेन जीवन के स्टाइल से हँसता था । 😃 ( वैसे पंत बेचारा तो जीवन का नाम भी शायद ना जानता होगा । )


पर उसकी हँसी और लगातार कुछ ना कुछ मजेदार बोलते रहने से भी क्रिकेट देखने में कुछ अलग ही मजा़ आता है ।


अब देखते है कि बाक़ी वन डे और टी -२० मैच में कैसा खेलती है अपनी यंग इंडियन टीम ।













Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन