बारिश बादल और कोहरे की आँख-मिचौली

आजकल दिल्ली और उत्तर भारत मे बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है । आज सुबह ही बेटे से बात हुई तो उसने कहा कि दिल्ली मे गर्मी के मारे बुरा हाल है ।और उसके ठीक उलट यहां ईटानगर मे बारिश के मारे बुरा हाल है ।यहां भी मार्च के दूसरे हफ्ते मे बहुत गर्मी पड़नी शुरू हो गयी थी पर मार्च के आखिरी हफ्ते से जो बारिश शुरू हुई है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है । कभी- कभी अचानक ही खूब जोर-जोर से बारिश शुरू हो जाती है तो कभी अचानक बादल या यूँ कहें कि बिलकुल ऐसा घना कोहरा घिर आता है कि सब कुछ उस बादल और कोहरे की धुंध के पीछे छिप जाता है और चंद क्षणों के बाद ही बादल एकदम छंटने लग जाता है और एक खूबसूरत नजारा दिखता है । :)


और ऐसा नजारा यहां अक्सर क्या रोज ही देखने को मिल रहा है।

इस खूबसूरत नज़ारे का हमने विडियो बनाया है ,आप भी देखिये।



आप लोग गर्मी से परेशान है और हम बारिश से । :)

Comments

हमें तो लगता है क़ि आपलोग स्वर्ग में हैं.
Abhishek Ojha said…
ओह ! इस गर्मी में... आप सच में बड़ी अच्छी जगह हैं.
बंगलोर में भी यही हाल है । रोज पानी बरस रहा है ।
काश इधर भी ऐसा होता.
हमारे यहाँ तो बहुत गर्मी है थोडी बरसात यहाँ भी होती तो आनन्द आ जाता :-(
Udan Tashtari said…
बड़ा सुहाना मौसम हुआ है आपकी यहाँ.

इधर तो अभी बिना गरम कपड़ों के निकलना मुश्किल ही है.

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन