सपने में क्या कभी ऐसा ख्याल भी नहीं आया था कि राखी पर भइया हम लोगों के साथ नहीं होंगें । जब से होश संभाला है हमेशा भइया की कलाई पर राखी बांधते आये है । बचपन से हर राखी पर भइया हम सभी बहनों को कोई ना कोई सरप्राइज़ देते ही रहते थे । कभी राखी के दिन हम सबको राखी बाँधने के लिये इंतज़ार करवाना, तो कभी गिफ़्ट देने में तंग करना । और हमारा हर रक्षा बंधन पर रोना (शगुनुआ के तौर पर ) । कभी गिफ्ट के लिए तो कभी रक्षा बंधन का गाना गाते हुए । पिछले साल २०२० में कोरोना की वजह से राखी पर हम सब भाई बहन मिल नहीं पाये थे पर वीडियो कॉल के ज़रिये हम सभी ने राखी मनाई थी । पर क्या पता था कि ये हम बहनों की भईया के साथ में आख़िरी राखी है । जहां पहले हर राखी हम सब बहनें अपने अपने पसंदीदा रक्षाबंधन के गाने गाते थे भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना बहनों ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है मेरे भईया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न ये राखी बंधन है ऐसा आज भी हम बहनें तो एक साथ इकट्ठा हुए है पर तुम हम लोगों के साथ नहीं हो । आज इस रक्षा ब...
Comments
जानकर अच्छा लगा पिताजी अब स्वास्थ्य है.. हम उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना करते है. वे जल्द से जल्द ठीक होकर घर आए और आप यहा अपने एक और घर आए..
नीरज
शुभकामनायें।
पापा जल्दी ही स्वस्थ हो जाएँ यही कामना है..
लिये कई बार आया, और तमाम आशंकाओं को संग
समेट कर ही लौटता था । इच्छा हुई कि तुम्हें में मेल
करूँ, किंतु यह निश्चित था कि तुम नेट पर नहीं हो,
अतएव कोई लाभ न देख छोड़ दिया करता था ।
आज राहत मिली, तुम ठीक हो..और पापा भी ठीक हैं ।
बहुत बड़ी राहत मिली । वहाँ एम्स में मेरे सहपाठी कुछ
डाक्टर हैं, कोई भी कठिनाई हो तो सूचित करना ।
डा.सुनील मोदी ..डा.मोएनुल हक़ आदि वरिष्ठ पदों पर हैं ,
बताना, साथ ही किस विभाग में एडमिट हैं , यह अवश्य लिखना ।
हम आप को याद कर ही रहे थे --