Posts

Showing posts from March, 2018

Pirates of grill

Image
दो दिन पहले हम इस रेस्टोरेंट में गये थे जो दिल्ली के राजौरी गार्डन में है । हालाँकि हम इस जगह पहली बार गये थे पर वहाँ का माहौल और खाना दोनों काफ़ी अच्छा था । जैसे ही अन्दर जाते है तो म्यूज़िक सुनाई देता जो थोड़ा तेज़ था क्यूँकि उसकी वजह से बात करने में दिक़्क़त हो रही थी। अगर म्यूज़िक थोड़ा हल्का होता तो बेहतर होता । वैसे ये रेस्टोरेंट बार बे कयू नेशन रेस्टोरेंट जैसा ही है । ख़ैर जैसे ही हम लोग बैठे तुरन्त ही वेटर आया और खाने की चॉयस पूछकर मतलब वेज और नॉन वेज ,वेटर ने फटाफट ग्रिल लाकर लगा दिया और मशरूम और सोया चॉप सकरूयर पर लगाने के साथ ही पनीर टिक्का , मकई के दाने, आलू की छोटी मगर करारी टिक्की सालसा सॉस के साथ और छोटे वेज कबाब सर्व कर दिया। वैसे नॉन वेज में भी बहुत सारे आॉपशन थे जैसे प्रॉन, सीक कबाब, फ़िश फ़िंगर ,चिकन और साथ में सभी वेज डिशज भी । :) और साथ में मॉकटेल भी सर्व की जाती है । ये स्टार्टर इतने होते है कि उसके बाद खाना खाने के लिए कुछ ज़्यादा जगह नहीं बचती है। :) ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यूँकि ये हमारा ख़ुद का तजुरबा है । खाने के लिए कई तरह के सलाद ,पिनडी छोले , व

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

Image
सबसे पहले तो अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को बधाई। यूँ तो हम सभी घर और बाहर की सभी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते है पर अगर हम लोगों के घर काम करने वाली जिन्हें हम househelp या मेड कहते है अगर वो ना हो तो कुछ भी सुचारू रूप से नहीं चल सकता है। हमारी अनिता और पार्वती जो चाहे सर्दी हो या गरमी हो बारिश हो ये दोनों सुबह सबेरे अपने समय पर ठीक साढ़े सात बजे हमारे घर की घनटी बजा देती है। कभी कभी तो हम इनकी घनटी की आवाज़ से ही जागते है , पर ये अपने समय की पक्की है। तो आज का ये ख़ास दिन हमारी अनिता और पार्वती के नाम ।