वीवा पंजिम

जी हाँ ये नाम गोवा के एक रेस्टोरेंट का है ,ये जैसा की इसके नाम से पता चलता है कि ये पंजिम मे है। ये बहुत ही छोटा सा रेस्टोरेंट है पर goan खाना बहुत अच्छा और बहुत सस्ता होता है। अगर आप मांसाहारी है और sea food के शौक़ीन है तो आप इस रेस्टोरेंट मे खाना खा सकते है। बस इस तक पहुँचने का रास्ता jara खराब है वो क्या है कि ये एक गली के अन्दर है । गोवा मे ज्यादातर रेस्टोरेंट मे a.c . रेस्तारं अलग से होता है और सर्विस tax देना पड़ता है अब ये आप पर है कि आप a.c.मे खाना चाहते है या बग़ैर a.c.के।

sea food मे crab और prawn काफी अच्छा है। वैसे शाकाहारी खाना भी मिलता है और अच्छा भी होता है। यहाँ एक मैन डिश के साथ या तो चावल या goan ब्रैड देते है जो कि एक complete meal हो जाता है। यहाँ पर विदेशी लोग भी बहुत आते है ,और चूंकि ये रेस्टरां छोटा है इसलिये देर से जाने पर जगह नही मिलती है। इसलिये अगर कभी इच्छा हो तो जरा जल्दी ही जाइयेगा।

Comments

Anonymous said…
आते हैं !
Mohinder56 said…
आपका ब्लाग सुन्दर है ..काश मै भी मांसाहारी होता... आपके बताये रेस्टोरेंट में खाना खाता... किसी वैजीटेरियन रेस्टोरेन्ट की जानकारी भी दें
Udan Tashtari said…
देर से नहीं, जल्दी ही आयेंगे. खबर पहुँचाने का शुक्रिया. :)

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन