गोवा मे खाने पीने की जगहें
यूं तो गोवा मे खाने -पीने की ढेरों जगहें है और हर दो कदम पर एक रेस्टारेंट भी है पर कुछ ऐसी जगहों के बारे मे हम बात करने जा रहे है जहाँ आप खाने का भरपूर आन्नद उठा सकते है। आज हम शुरुआत एक ऐसे ही रेस्टारेंट से करने जा रहे है जिसका नाम o coqueiro है और जो पोरवरिम मे है। इस रेस्टारेंट की खास बात ये है कि यहां का खाना तो अच्छा होता ही है यहां का माहौल भी बहुत अच्छा है। एक इनका a.c. रेस्टारेंट है और एक बरामदे मे भी कुर्सी मेज लगा रखी है । सबसे अच्छा इनका ओपन एअर रेस्टारेंट है जहाँ आप

और एक बहुत ही खास बात है कि यहां से ही चार्ल्स सोबराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये वही चार्ल्स सोबराज है जो दिल्ली पुलिस को बेवकूफ बनाकर चकमा देकर भाग गया था ।जिस समय उसे पकडा गया था उस समय वो यहीं बैठ कर किताब पढ़ रहा था।
Comments