राहुल के बोल

राहुल गाँधी ने अभी हाल ही मे उत्तर pradesh की एक चुनावी सभा मे कहा था की उनका खानदान जो कुछ करने की ठान लेता है उसे करके ही छोड़ता है चाहे वो आजादी हासिल करना हो या पाकिस्तान को २ भागों मे बाँटना हो या देश को २१वि सदी मे ले जाना हो पर वो ये भूल गए कि देश की इस हालत के जिम्मेदार भी उन्ही के खानदान वाले है। जोश मे होश खोना भी उनके खानदान की आदत सी है शायद आपको याद होगा एक बार राजीव गाँधी ने अपनी किसी चुनावी सभा मे विपक्षियों को उनकी नानी याद दिलाने की बात कही थी। अभी कुछ दिनों पहले तक तो वो जरा संभल -संभल कर बोलते थे पर शायद अब उनको ये लगता है कि अब वो अकेले अपने दम पर चुनाव जीत सकते है। पर भैया इस ग़लतफ़हमी मे मत रहना ।

Comments

Anonymous said…
आपने सुना होगा, खाली घड़ा ज्या छलकता है. ;)
Arun Arora said…
राहुल जी की पूरी चीट्ठी यहा पढे http:// pangebaj .blogspot.com

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन