Posts

Showing posts from September, 2017

जापान यात्रा विवरण ( Calico cat cafe )

Image
जापान में एक ख़ास बात है कि यहाँ पर कई तरह के कैफ़े जैसे कैट कैफ़े,owl कैफ़े,बर्ड कैफ़े होते है जहाँ जाकर आप इनके साथ समय बिताइए और इन्हें खिलाइए । तो ख़ैर हमने भी कालिको कैट कैफ़े देखने का मन बनाया और चूँकि ये शिनजुकु में ही था तो हम लोग पहुँच गए कैट कैफ़े। ये कैफ़े पाँचवी और छठी मंज़िल पर बना है तो हम लोग लिफ़्ट से छठी मंज़िल पहुँचे क्यूँकि इसी मंज़िल पर रिसेप्शन है। इस कैफ़े की एंट्री फ़ीस पाँच सौ yen है । जैसे ही टिकट लेकर हम लोग चले तभी काउंटर पर बैठी लड़की ने इशारा से बताया की जूते पहनकर अंदर नहीं जा सकते है । वहीं रिसेप्शन के सामने लॉकर बने हुए है जिसमें आप जूते चप्पल तक कर वहाँ की चप्पलें पहनकर अंदर जाते है । इतना ही नहीं मुख्य हॉल में प्रवेश के पहले साबुन से हाथ भी धोने पड़ते है ताकि बिल्लियों को कोई इन्फ़ेक्शन ना हो। और एक टैग भी दिया जाता है जिसे गले में पहनकर जाते है वैसे बिल्लियों को टैग पढ़ना नहीं आता है । :) जैसे ही हॉल में घुसते है तो एक बड़ा flat screen टीवी ,म्यूज़िक सिस्टम, खिलौने,प्यारे प्यारे बिस्तर जैसे टोकरी,कार्टन, तो कहीं स्टैंड सा बना हुआ है इन बिल्लियों क