गोवा मे कार्निवाल का जश्न

कल गोवा मे कार्निवाल बडे ही जोर-शोर से मनाया गया। और ये कार्निवाल अगले तीन दिनों तक चलेगा । फोटो तो हमने बहुत सारी खींची है जिनमे से कुछ यहां लगा रहे है, उम्मीद है आप लोगों को पसंद आयेगी ।इस कार्निवाल के मुख्य अतिथि गोवा के मुख्यमंत्री थे जिन्होंने इस फ्लोट परेड को झंडा दिखाकर शुरू किया था।


इस पहली फोटो मे गोवा के मुख्य मंत्री और उनकी पत्नी कार्निवाल के मूड मे रंगे नजर आ रहे है।

इस मे किंग मोमो दिख रहे है ।किंग मोमो के साथ क्वीन मोमो । किंग मोमो द ग्रीक गोद ऑफ़ रिदिकुल (the greek god of ridicule ) ही कार्निवाल की शुरुआत करते है।आम तौर पर क्वीन लोकल महिला ही बनती है पर इस बार विदेशी महिला क्वीन बनी है।किंग मोमो सबको कार्निवाल की बधाई देता है और साथ ही ये भी कहता है अगले तीन दिनों (२-५) तक कार्निवाल की धूम मतलब खाओ -पियो और मौज-मस्ती करो क्यूंकि अगले तीन दिनों तक किंग मोमो का राज्य रहेगा। और इस बाद ४६ दिनों तक लेंट पीरियड (जिसमे ईसाई लोग मांसाहारी खाना नही खाते है ) शुरू होकर good friday को समाप्त होता है। वैसे ये बात हमने यहां गोवा मे आकर ही जानी है।

इन दो फ्लोट मे इंडिया और ब्राजील की झलक ।

और ये है ड्रैगन।
ये लाल रंग के दाढी वाले बाबा जी है।

ये गोवा के शैक्स है।

बच्चे को सिर पर बिठा कर घूमते हुए कार्निवाल देख रहे है। माघ मेले की याद आई क्या ?

बापू आये है।

और ये है आज के असली वास्को-दी-गामा



छतरी डांस ।

ग्रामीण झलक


और ये मैगी के किंग ।

Comments

शुक्रिया इन तस्वीरों के लिए!!
गोवा कार्निवाल के बारे में जब-जब पढ़ा है बस मन में यही विचार आया है कि एक बार तो ज़रुर पहुंचना है देखने के लिए!
Kirtish Bhatt said…
वाह!
न जाने गोवा तो कब आ पाएंगे, फिलहाल आपके माधयम से ही दर्शन कर रहे हैं.
गोवा जाने की ललक बढ़ाने वाली है यह पोस्ट!
Udan Tashtari said…
आभार!!! उत्तम पोस्ट!
वाह जी वाह .ममता जी ..हमें तो आज के "वास्को डी गामा " का हंगामा पसंद आया
बढ़िया पोस्ट । ज्ञानवर्धन भी हुआ। पहली बार जाना कि ईसाइयत में भी कुछ दिन निरामिष रहने के होते हैं। शुक्रिया....
अगली कड़ी की प्रतीक्षा रहेगी।
post bahut bhadiyaa lagii....mamtaa ji
ममता जी, बहुत अच्छा विवरण दिया है.
शायद अगली कार्निवाल तक हम भी गोवा शिफ्ट हो जायेंगे.

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन