ब्लौग्वाणी मे पोस्ट गायब पर चिट्ठजगत और नारद मे मौजूद
आम तौर पर हम ब्लौग्वाणी ही इस्तेमाल करते है और इससे काफ़ी संतुष्ट भी है। पर आज एक अजीब सी बात देखने को मिली। और इसीलिए हम ये पोस्ट लिख रहे है।अभी दूसरे लोगों के ब्लॉग पढ़ते-पढ़ते हमने अचानक नोटिस किया कि हमारी आज सुबह वाली पोस्ट अब ब्लॉगर मे भी चिट्ठे समय निर्धारित कर सकते है ब्लौग्वाणी पर कहीं नजर नही आ रही है ।हालांकि सुबह ये पोस्ट दिख रही थी पर अभी नही दिख रही है।
अब चूँकि ब्लॉगिंग का चस्का लग गया है इसलिए दो-तीन बार पेज पर चेक भी किया पर हमारी पोस्ट कहीं नजर नही आई। तो कौतुहल वश हमने चिट्ठाजगत खोला तो वहां पर हमारी आज की पोस्ट दिख रही है। अब ऐसा क्यों है ये तो हम नही जानते है। हो सकता है कुछ तकनीकी मामला हो ।
अभी एक बार हमने फ़िर से देखा पर अभी भी ब्लौग्वाणी पर हमारी आज की पोस्ट गायब है पर चिट्ठाजगत और नारद मे मौजूद है।
ऐसा क्यों है कोई बताये।
अब चूँकि ब्लॉगिंग का चस्का लग गया है इसलिए दो-तीन बार पेज पर चेक भी किया पर हमारी पोस्ट कहीं नजर नही आई। तो कौतुहल वश हमने चिट्ठाजगत खोला तो वहां पर हमारी आज की पोस्ट दिख रही है। अब ऐसा क्यों है ये तो हम नही जानते है। हो सकता है कुछ तकनीकी मामला हो ।
अभी एक बार हमने फ़िर से देखा पर अभी भी ब्लौग्वाणी पर हमारी आज की पोस्ट गायब है पर चिट्ठाजगत और नारद मे मौजूद है।
ऐसा क्यों है कोई बताये।
Comments
मेरा सभी चिट्ठाकारों से विनम्र निवेदन है कि किसी भी एग्रीगेटर से किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर उसके संचालकों को इमेल करके सूचना दें, समस्या ना सुलझने पर ही पोस्ट लिखें।
अमित जी हमने तीन-चार बार चेक करके देखा था पर पोस्ट पिछले चार पन्नों मे भी नही दिख रही थी।
जीतू जी आपकी बात को हम आगे से ध्यान मे रक्खेंगे कि पोस्ट लिखने से पहले एग्रीगेटर से पूछ ले।
समीर जी आपके ब्लॉग राउन्ड लेने के बारे मे पढने के बाद तो अब हम बिल्कुल ही निश्चिंत हो गए है।
वैसे मेरे साथ bhii एक बार ऐसा हो चुका है.
हाँ , समय और दिन को पोस्ट करते समय एक बार चेक कर लेना जरूरी है.
धन्यवाद.