गोवा मे कार्निवाल का जश्न
कल गोवा मे कार्निवाल बडे ही जोर-शोर से मनाया गया। और ये कार्निवाल अगले तीन दिनों तक चलेगा । फोटो तो हमने बहुत सारी खींची है जिनमे से कुछ यहां लगा रहे है, उम्मीद है आप लोगों को पसंद आयेगी ।इस कार्निवाल के मुख्य अतिथि गोवा के मुख्यमंत्री थे जिन्होंने इस फ्लोट परेड को झंडा दिखाकर शुरू किया था।
इस पहली फोटो मे गोवा के मुख्य मंत्री और उनकी पत्नी कार्निवाल के मूड मे रंगे नजर आ रहे है।
इस मे किंग मोमो दिख रहे है ।किंग मोमो के साथ क्वीन मोमो । किंग मोमो द ग्रीक गोद ऑफ़ रिदिकुल (the greek god of ridicule ) ही कार्निवाल की शुरुआत करते है।आम तौर पर क्वीन लोकल महिला ही बनती है पर इस बार विदेशी महिला क्वीन बनी है।किंग मोमो सबको कार्निवाल की बधाई देता है और साथ ही ये भी कहता है अगले तीन दिनों (२-५) तक कार्निवाल की धूम मतलब खाओ -पियो और मौज-मस्ती करो क्यूंकि अगले तीन दिनों तक किंग मोमो का राज्य रहेगा। और इस बाद ४६ दिनों तक लेंट पीरियड (जिसमे ईसाई लोग मांसाहारी खाना नही खाते है ) शुरू होकर good friday को समाप्त होता है। वैसे ये बात हमने यहां गोवा मे आकर ही जानी है।
इन दो फ्लोट मे इंडिया और ब्राजील की झलक ।
और ये है ड्रैगन।
ये लाल रंग के दाढी वाले बाबा जी है।
ये गोवा के शैक्स है।
बच्चे को सिर पर बिठा कर घूमते हुए कार्निवाल देख रहे है। माघ मेले की याद आई क्या ?
बापू आये है।
और ये है आज के असली वास्को-दी-गामा
छतरी डांस ।
ग्रामीण झलक।
और ये मैगी के किंग ।
इस पहली फोटो मे गोवा के मुख्य मंत्री और उनकी पत्नी कार्निवाल के मूड मे रंगे नजर आ रहे है।
इस मे किंग मोमो दिख रहे है ।किंग मोमो के साथ क्वीन मोमो । किंग मोमो द ग्रीक गोद ऑफ़ रिदिकुल (the greek god of ridicule ) ही कार्निवाल की शुरुआत करते है।आम तौर पर क्वीन लोकल महिला ही बनती है पर इस बार विदेशी महिला क्वीन बनी है।किंग मोमो सबको कार्निवाल की बधाई देता है और साथ ही ये भी कहता है अगले तीन दिनों (२-५) तक कार्निवाल की धूम मतलब खाओ -पियो और मौज-मस्ती करो क्यूंकि अगले तीन दिनों तक किंग मोमो का राज्य रहेगा। और इस बाद ४६ दिनों तक लेंट पीरियड (जिसमे ईसाई लोग मांसाहारी खाना नही खाते है ) शुरू होकर good friday को समाप्त होता है। वैसे ये बात हमने यहां गोवा मे आकर ही जानी है।
इन दो फ्लोट मे इंडिया और ब्राजील की झलक ।
और ये है ड्रैगन।
ये लाल रंग के दाढी वाले बाबा जी है।
ये गोवा के शैक्स है।
बच्चे को सिर पर बिठा कर घूमते हुए कार्निवाल देख रहे है। माघ मेले की याद आई क्या ?
बापू आये है।
और ये है आज के असली वास्को-दी-गामा
छतरी डांस ।
ग्रामीण झलक।
और ये मैगी के किंग ।
Comments
गोवा कार्निवाल के बारे में जब-जब पढ़ा है बस मन में यही विचार आया है कि एक बार तो ज़रुर पहुंचना है देखने के लिए!
न जाने गोवा तो कब आ पाएंगे, फिलहाल आपके माधयम से ही दर्शन कर रहे हैं.
अगली कड़ी की प्रतीक्षा रहेगी।
शायद अगली कार्निवाल तक हम भी गोवा शिफ्ट हो जायेंगे.