एक शाम हरिहरन के लाइव शो के नाम (soul india)
अभी कुछ दिन पहले हमने euphoria के live show का लुत्फ़ उठाया था और ३० मई को हरिहरन के live show का लुत्फ़ उठाया। ३० मई को गोवा के कला अकेडमी मे गोवा स्टेट फ़िल्म फेस्टिवल मे एक अवार्ड नाईट का आयोजन किया गया था । और ३० मई को ही गोवा को एक राज्य का दर्जा मिला था। और इन दोनों समारोह के लिए हरिहरन का soul india show हुआ और जिसमे हरिहरन ने अपने गीतों से दर्शकों को मोह लिया ।
इस समारोह का उदघाटन गोवा के मुख्य मंत्री ने किया था। उदघाटन समारोह के बाद बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट ऐक्टर,बेस्ट ऐक्ट्रेस,वगैरा को अवार्ड दिया गया। इस मौके पर गोवा के एम.पी. शांता राम नाइक और शेखर कपूर भी थे । शेखर कपूर entertainment society of goa के chairman है। बेस्ट फ़िल्म के लिए अंतर्नाद को अवार्ड मिला । ये फ़िल्म राजेंद्र तलक ने बनाईं है। इस बाई ओर वाली फोटो मे राजेंद्र तलक को अवार्ड हुए आप देख सकते है। अवार्ड की ट्रॉफी देखने मे बहुत कुछ फ़िल्म फेयर की ट्राफी जैसी लगती है।दाहिनी ओर ट्रॉफी दिख रही है।
ये तो हुई अवार्ड की बातें चलिए अब कुछ हरिहरन के गीतों की भी बात हो जाए। हरिहरन अपने fusion music के लिए जाने जाते है।और युगल गीतों मे हरिहरन का साथ चंद्राली ने दिया । चंद्राली बंगाल की है।हरिहरन ने फिल्मी ,गैर फिल्मी,गजल,कव्वाली, वगैरा को एक बिल्कुल ही अलग अंदाज मे प्रस्तुत किया। तो आइये आप भी हरिहरन के गीतों का कुछ मजा उठाइए. यूं तो हमने कई विडियो बनाए है पर यहां हम दो विडियो ही लगा रहे है।(पर और विडियो हम you tube पर लगा रहे है ) दोनों विडियो अलग ही किस्म के है। एक मे जहाँ कव्वाली का fusion रूप है तो वहीं दूसरे मे भक्ति का भी कुछ अलग ही रूप है।
इस समारोह का उदघाटन गोवा के मुख्य मंत्री ने किया था। उदघाटन समारोह के बाद बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट ऐक्टर,बेस्ट ऐक्ट्रेस,वगैरा को अवार्ड दिया गया। इस मौके पर गोवा के एम.पी. शांता राम नाइक और शेखर कपूर भी थे । शेखर कपूर entertainment society of goa के chairman है। बेस्ट फ़िल्म के लिए अंतर्नाद को अवार्ड मिला । ये फ़िल्म राजेंद्र तलक ने बनाईं है। इस बाई ओर वाली फोटो मे राजेंद्र तलक को अवार्ड हुए आप देख सकते है। अवार्ड की ट्रॉफी देखने मे बहुत कुछ फ़िल्म फेयर की ट्राफी जैसी लगती है।दाहिनी ओर ट्रॉफी दिख रही है।
ये तो हुई अवार्ड की बातें चलिए अब कुछ हरिहरन के गीतों की भी बात हो जाए। हरिहरन अपने fusion music के लिए जाने जाते है।और युगल गीतों मे हरिहरन का साथ चंद्राली ने दिया । चंद्राली बंगाल की है।हरिहरन ने फिल्मी ,गैर फिल्मी,गजल,कव्वाली, वगैरा को एक बिल्कुल ही अलग अंदाज मे प्रस्तुत किया। तो आइये आप भी हरिहरन के गीतों का कुछ मजा उठाइए. यूं तो हमने कई विडियो बनाए है पर यहां हम दो विडियो ही लगा रहे है।(पर और विडियो हम you tube पर लगा रहे है ) दोनों विडियो अलग ही किस्म के है। एक मे जहाँ कव्वाली का fusion रूप है तो वहीं दूसरे मे भक्ति का भी कुछ अलग ही रूप है।
Comments
इस लाइव शो के बातें में पढ़ कर और सुनकर अच्छा लगा.
सच आपने जो नाम रखा है ममता टी.वी. एकदम सार्थक.
बधाई.