palacio do deao ( गोअन हेरिटेज हाउस )
गोवा मे beaches के अलावा भी इतनी सारी जगहें है देखने के लिए की अगर हर हफ्ते भी घूमने जाए तो कम पड़ जाए।हमने अपनी पोस्ट मे कहा भी था कि
यहां पर कुछ हेरिटेज हाउस है जिन्हें देखना भी अपने आप मे एक अनुभव ही है। हेरिटेज हाउस की शुरुआत तो हम कर ही चुके है तो ऐसे ही एक और हेरिटेज हाउस को देखने के लिए हम लोग गए। पंजिम से करीब ४०-५० कि.मी दूर quepem ( quepem को केपे कहा जाता है। ) पर मडगाँव से बस १५ कि.मी.दूर यह हेरिटेज हाउस है, ये २०० साल पुराना है।यहां पर पहुँच कर एक बार को लगता है कि शायद ग़लत जगह आ गए है।क्यूंकि ये देखने मे museum जैसा कम बल्कि किसी का घर ज्यादा लगता है।और इस doggi को देख कर भी क्यूंकि किसी भी museum मे doggi स्वागत नही करता है। यहां पर दो गेट है पहले गेट के अन्दर दाखिल होते ही दाई तरफ़ जोस पाउलो की मूर्ति और बाई तरफ़ कुआँ दिखाई देता है । । यहां के हर घर मे कुआँ जरुर होता है। और जैसे ही दूसरे गेट से अन्दर दाखिल होते है कि एक छोटा सा प्यारा सा doggi भौंक-भौंक कर स्वागत करता है।पर और कोई भी कहीं दिखाई नही देता है। और जब इस हाउस की सीढियों को चढ़ कर ऊपर जाते है तब भी कोई नजर नही आता है पर सारा घर खुला रहता है। चारों और हरियाली और शान्ति और दरवाजे मे टंगे हुए सफ़ेद परदे हवा मे उड़ते हुए कुछ-कुछ घोस्टी हाउस जैसी फीलिंग भी देते है। अरे डरिये नही ऐसा कुछ नही है। :)
जैसे ही सीढ़ी से ऊपर जाते है की दाहिनी ओर इस घर का नक्शा बना है और इसके इतिहास के बारे मे लिखा है। ये घर कुशावती नदी के किनारे 1787 मे एक पुर्तगाली जोस पाउलो (jose paulo) ने जो की उस समय चर्च के dean और केपे शहर के founder थे ने बनाया था।ये घर ११ हजार स्क्वायर फीट एरिया मे बना है जिसमे से २ एकड़ मे गार्डन है।चारों ओर खूबसूरत बगीचे और हरियाली देख कर मन खुश हो जाता है। जब jose paulo ओल्ड गोवा से केपे मे रहने के लिए आए उस समय केपे मे जंगल था तो jose ने यहां रहने वाले लोगों को वहां पर चावल,नारियल और दूसरे फलों के पेड़ लगाने को कहा। jose ने यहां पर रहने वाले के लिए एक बाजार ,हॉस्पिटल और ऐसी ही अन्य सुविधाएं बनाई थी।
इस हाउस को फ़िर से restore करने मे तीन साल का वक्त लगा .( २००२ से २००५ ) और अब ये एक museumहै ।और अब इस घर रुपी museum की देख भाल एक मैकेनिकल इन्जीनिर और उनका परिवार करता है । यहां प्रवेश पर कोई भी शुल्क नही देना पड़ता है। पर हाँ अगर आप कुछ दान करना चाहे तो कर सकते है।इस हाउस मे पुर्तगाली के साथ-साथ हिंदू संस्कृति की भी झलक मिलती है। घर मे जैसे ही प्रवेश करते है की ईसा मसीह की छोटी सी मूर्ति टंगी दिखती है। बड़े-बड़े कमरे और हर कमरे का इतिहास कमरे की दीवार पर लिखा हुआ है।जिसे आराम से समय देकर पढ़ा जा सकता है. यहां पर एंटीक फर्निचर ,फोटो,सिक्के,स्टैंप ,किताबें वगैरा देखने को मिलते है।इस घर के ठीक सामने चर्च बना हुआ है और घर के बरामदे से चर्च देखा जा सकता है ।
यहां पर खिड़की शीशे या लकड़ी की नही बल्कि shell की बनी होती है। पुराने गोअन घरों मे खिड़की shell की बनी होती है। वैसे आम तौर पर कहीं भी आते-जाते ऐसी खिड़की देखी जा सकती है। और इस फोटो मे भी shell वाली खिड़की दिख रही है। जो की बहुत ख़ास बात है।अधिकांश museum मे चीजों को छूना मना होता है पर यहां के फर्निचर को छू सकते है पर हाँ थोडी सावधानी बरतनी पड़ती है कि कहीं कुछ टूट-फुट ना जाए। :)
इस museum की एक और खास बात है की यहां पर आपको बिल्कुल पारंपरिक गोअन खाना मिलता है पर उसके लिए पहले से बताना पड़ता है।वैसे आधे घंटे मे वो खाना खिला देते है पर हमने सिर्फ़ कॉफी पी थी क्यूंकि हम लोग सुबह गए थे और तब खाने का समय नही हुआ था। इस लिए हम लोगों ने कॉफी पी थी। पर कॉफी का स्वाद भी जरा हट के था।हल्का सा कडुवा या स्ट्रोंग भी कह सकते है।
Comments
मैं फिर कहूंगा - आप पोस्टों पर पर्याप्त मेहनत कर रही हैं।
ज्ञान जी शुक्रिया ।
ये सब आप लोगों की हौसला अफजाई करने वाली टिप्पणियां का ही नतीजा है।
और सीपी से बनी खिडकियाँ मुझे कविता की दुनिया मेँ खीँच ले जा रही हैँ ..और लिखिये .
स्नेह,
- लावण्या