एकदम मस्त रही वर्चुअल किटी ( लॉकडाउन ४.० ) नवाँ दिन

कल आपसे कहा था ना कि हम वर्चुअल किटी में जा रहें । तो सोचा बता दें कि कैसी रही हमारी किटी ।

पोस्ट थोड़ी लम्बी है । 😛

अब इस कोरोना के चलते लॉकडाउन और लॉकडाउन के चलते हम सब घरों में बंद । अब जब घर से बाहर नहीं जा सकते तो किटी तो बंद होनी ही थी ।

हम सभी का मन मचलता था कि कैसे मिला जाये और कैसे किटी की जाये ।

कुछ दिन पहले एक किटी मेंबर विजेता ने कहा भी कि ज़ूम पर वर्चुअल किटी की जाये पर हम लोगों ने मना कर दिया क्योंकि ज़ूम को सब लोग कहते है कि सेफ़ नहीं है ।

और फिर बात आई गई हो गई । पर फिर जब हम लोगों में बाक़ी बचे किटी मेंबर को मनी ट्रांसफ़र की बात हुई तो एक बार फिर विजेता ने ज़ूम पर किटी करने को कहा तो हम सब तैयार हो गये ।


तो सबसे पहले तो हम सभी ने ज़ूम डाउनलोड किया ।


तो चार पाँच दिन पहले हम सबने सविता को किटी मनी ट्रांसफ़र किया और फिर उसने किटी की थीम बताई कि सबको सिर पर एक बैंड सा पहनना है जिसपर स्टे होम स्टे सेफ़ लिखना था और बीच में लाल रंग से कोरोना बनाना था ।

फिर तंबोला खेलने के लिये सविता ने सबको टिकट भेजे और हम लोगों ने वही टिकट पेपर पर बना लिया ।


और सब लोग पूरे जोश से तैयार होकर ठीक बारह बजे अपने अपने लैपटॉप और आईपैड लेकर बैठ गये ।


जैसे किटी में हम लोग खाते पीते है वैसे ही हम सबने अपने पास प्लेट में भाँति भाँति के व्यंजन रखे और सबने अपना मनपसंद ड्रिंक भी रखा । 🍹

और फिर वही किटी वाला पूरा माहौल बन गया । हँसना बोलना और खाते पीते हुये तंबोला खेलना ।

हाँ जीतने पर प्राइज़ में तालियाँ बजती थी । 👏👏


और फिर एक गेम भी हुआ जिसमें ग्लास पर ताश के पत्ते रखकर उन्हें फूँक कर गिराना था और आख़िर में जिसके ग्लास पर एक ताश का पत्ता बचेगा वो गेम का विनर होगा ।


और हम उस गेम में फ़र्स्ट आये और विजेता और कमलेश सेकेंड आई थी ।


जिंदगी में पहली बार वर्चुअल किटी हुई और हम सबने खूब खूब एंजॉय किया ।

और अब हम सब अगली वर्चुअल किटी के लिये भी तैयार है । 😜


अगर आपने नहीं की है तो ट्राई करिये वर्चुअल किटी । 😃

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन