आज कौन सा दिन है ( लॉकडाउन ३.० ) तेरहवाँ दिन

आपने क्या सोचा कि हम दिन मतलब हफ़्ते का दिन मतलब शनिवार पूछ रहें है ।

बिलकुल ग़लत ।

हम तो लॉकडाउन का दिन पूछ रहे थे हालाँकि हमने ऊपर शीर्षक में लिखा तो है । 😜

अब आज तीसरे लॉकडाउन का आख़िरी से एक दिन पहले का दिन है ।

अब भी नहीं समझे । तो अ नि बनिये । 😂😂

अब कल से या तो नया लॉकडाउन या फिर कुछ नयी हिदायतें और गाइडलाइंस पता चलेंगीं । और फिर हम सबको उन्हीं के मुताबिक़ रहना होगा ।


वैसे अगले लॉकडाउन में भले कुछ छूट मिल जाये पर अभी तो जो रफ़्तार कोरोना की चल रही है उसे देखते हुये तो फिलहाल कुछ और दिन घर पर ही रहना होगा और वो ही बेहतर भी होगा ।


क्यों । ये बताने की ज़रूरत तो नहीं है ।


आज की गोल गोल पोस्ट ...... ।😝

Comments

Popular posts from this blog

भईया बिना राखी

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं