अब कैसे बुलायेंगें ( लॉकडाउन ३.० ) ग्यारहवाँ दिन

वैसे अभी तो फिलहाल सब बहुत अच्छे से चल रहा है पर जब हम डस्टिंग करते है तब हमें हमारी हैल्पर बहुत याद आती है । क्योंकि डस्टिंग करना हमें बिलकुल नहीं पसंद है । और उस पर से भगवान हर दो तीन दिन में ज़ोर की आंधी चला देते है ।


बडी अजीब सी असमंजस की स्थिति सी हो रही है कि कैसे हम अपने काम करने वाले हैल्परों को बुलायेंगे ।


ये सच है कि कोरोना ने हम सबके मन में एक डर सा बैठा दिया है और इसी डर की वजह से काम वालों को बुलाना मुश्किल लग रहा है ।

हर रोज़ नई नई गाइडलाइंस जारी होती रहती है कि अगर काम वालों को बुलाना है तो क्या क्या एहतियात बरतनी चाहिये । क्या क्या काम उनसे करवाना चाहिये ।

जैसे उन्हें मास्क और ग्लव्ज देने चाहिये । एक जगह तो ये भी पढ़ा कि जब वो काम के लिये आयें तो उन्हें कपड़े बदलने को देने चाहिये , उसके बाद ही काम करने देना चाहिये । और वो जाने के पहले सब मास्क वग़ैरा धोकर रख कर जायें । ताकि अगले दिन फिर से वो उन्हें इस्तेमाल कर सकें ।

और ये सब पढ़कर लगता है कि काम वालों को काम के लिये जल्दी बुलाना नहीं हो पायेगा । 😏


अपना तो वही हाल है रंगीला वाला

क्या करें क्या ना करें ये कैसी मुश्किल हाय
कोई तो बता दे इसका हल ओ मेरे भाई 😊




Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन